Search

Jamshedpur: पूरब व पश्चिम में वैज्ञानिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से साम्य स्थापित होगाः सरयू राय

पाणिनि उत्सव समारोह में विधायक सरयू राय व अन्य.

Vishwajeet Bhatt

Jamshedpur: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा कि अब ऐसा लग रहा है कि पूरब (भारत) और पश्चिम (अमेरिका समेत अन्य देश) में वैज्ञानिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से साम्य स्थापित होगा. पहले दोनों के बीच जो असमानता थी, वह पदार्थ और विचार के आधार पर था. पहले दोनों एक-दूसरे पर हावी होना चाहते थे. अब वह हावी होने का भाव, मतैक्य का भाव धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. सरयू राय पाणिनि उत्सव समिति के तत्वावधान में न्यू बाराद्वारी के पीपुल्स एकेडमी के कालिदास सभागृह में रविवार को आयोजित पाणिनि उत्सव को बतौर मुख्य अतिथि रख रहे संबोधित कर रहे थे.

एनर्जी और माइंड एक-दूसरे में परिवर्तित हो सकते हैं : सरयू

सरयू राय ने कहा कि महर्षि पाणिनि के काल से लेकर आज तक कई कालखंड बीत गये. इन कालखंडों में आचार-विचार के स्तर पर बड़े परिवर्तन हुए हैं. पाणिनि उत्सव मना कर हम उनके ज्ञान को वर्तमान में तो अपना ही रहे हैं, भविष्य में भी सकल ब्रह्मांड में स्थापित करने के योग्य होंगे. ऐसे कई संकेत मिल रहे हैं, जिसका अर्थ यह है कि अब पदार्थ और विचार आपस में सहमत हो रहे हैं. समाज का एक खास वर्ग हमारी विभिन्नताओं को घातक हथियार बना कर हमें संघर्ष की राह पर धकेलने के लिए आमादा है लेकिन हमें उसमें फंसना नहीं है. एनर्जी और माइंड एक-दूसरे में परिवर्तित हो सकते हैं, यह लक्षण साफ-साफ दृष्टिगोचर हो रहा है.

हमारी वर्णमाला की शुरुआत पाणिनि से: रमा पोपली

रमा पोपली ने कहा कि हमारी वर्णमाला की शुरुआत पाणिनि से है, उनके आशीर्वाद से है. आज के दौर में बच्चों के भीतर हम लोगों को वैज्ञानिक सोच, सृजन और टेम्परामेंट विकसित करने की जरूरत है.

पाणिनि के नाते हम लोग सूत्र काल जान सकेः डॉ. मित्रेश्वर

डॉ. मित्रेश्वर अग्निहोत्री ने कहा कि यह महर्षि पाणिनि ही थे, जिनके कारण हम लोग सूत्र काल को जान सके. वह न होते तो हम लोग सूत्र काल न जान पाते. उन्होंने कहा कि लोग पाणिनि को एक व्याकरण जानकार के रूप में ही जानते हैं जबकि सच यह है कि वह प्रकांड विद्वान थे, महाकवि थे, महाइतिहासकार थे. पाणिनि नहीं होते तो उस रूप में आज संस्कृत नहीं होती, जिस रूप में आज है. पाणिनि न होते तो आज कई भाषाएं नहीं होतीं. पाणिनि को संस्कृत तक ही न समेटें. उनका अवदान वृहत है. संस्कृत की अमरता पाणिनि के कारण है. संस्कृत की सुंदरता, सज्जा, सौंदर्य, अनुशासन आदि पाणिनि के कारण ही है, उन्हीं का दिया हुआ है.

इन्होंने भी रखे अपने विचार

बाल मुकुंद चौधरी ने कहा कि पाणिनि ने शंकर को प्रसन्न किया. शंकर ने नृत्य किया. डमरू की ध्वनि से 14 माहेश्वर सुत्र का प्रकटीकरण हुआ. इन्हीं 14 सूत्रों से पाणिनि ने अष्टाध्यायी की रचना की. डॉ. शशि भूषण मिश्र ने कहा कि वैदिक काल के पूर्व भी भारत में एक शानदार भाषा थी. यह भाषा थी भारतीय आर्य भाषा. 20 साल पहले की खुदाई में इसके स्पष्ट प्रमाण मिले हैं. उन्होंने कहा कि कई लिपियां हैं, उनकी भाषा नहीं है. कई भाषाएं हैं, उनकी लिपियां नहीं हैं. संस्कृत की कोई लिपि नहीं. लेकिन, संस्कृत वैदिक काल में भी थी और आज भी है. संस्कृत एक ऐसी भाषा है, जो कई लिपियों में लिखी जाती रही है, लोग पढ़ते रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि संस्कृत ब्राह्मी लिपि में भी लिखी जाती रही है. कार्यक्रम को डॉ. रागिनी भूषण और डॉ. कौस्तुभ सान्याल ने भी संबोधित किया.

पाणिनि शिक्षाशास्त्र का किया गया विमोचन

पाणिनि फाउंडेशन की निदेशक रमा पोपली की पुस्तक पाणिनि शिक्षाशास्त्र (PANINI PEDAGOGY) का विमोचन हुआ. मंच संचालन पाणिनि उत्सव समिति के सचिव चंद्रदीप पांडेय ने किया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp