Jamshedpur: बॉलीबुड कलाकार गोविंदा, चंकी पांडेय, मनोज तिवारी, रजा मुराद और शक्ति कपूर पर ठगी के मामले में कोर्ट के आदेश पर साकची थाने केस में दर्ज किया गया है. इन सभी पर इनके नाम का इस्तेमाल कर लोगों को निवेश के लिए प्रेरित किए जाने का आरोप लगाया गया है. बिष्टुपुर ईस्ट प्लांट बस्ती पंजाबी लाइन निवासी जसपाल सिंह और टेल्को कॉलोनी क्रॉस रोड-4 निवासी कुलदीप सिंह ने साकची थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायत में बताया गया है कि मैक्सीजन टच प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में ज्यादा मुनाफा देने का लालच देकर उनसे आठ लाख रुपये का निवेश कराया गया. पीड़ित ने बताया कि साल 2021 से 2022 के बीच कंपनी में किश्तों में आठ लाख रुपये जमा किए थे. कंपनी ने भरोसा दिलाया था कि तय अवधि के बाद रकम के साथ अच्छा रिटर्न मिलेगा. लेकिन अवधि पूरा होने के बावजूद न तो मुनाफा मिला और न ही मूल राशि वापस मिली.
पीड़ितों ने यह भी बताया कि कंपनी के प्रचार-प्रसार में बॉलीवुड कलाकारों के नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया था. प्रचार में अभिनेता गोविंदा, चंकी पांडेय, मनोज तिवारी, रजा मुराद और शक्ति कपूर जैसे नाम के कारण कंपनी पर भरोसा हो गया. इसी भरोसे के आधार पर उन्होंने कंपनी में निवेश किया.
शिकायत पत्र के अनुसार, मैक्सीजन टच प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर चंद्रभूषण सिंह, पत्नी सह-डायरेक्टर प्रियंका सिंह और जमशेदपुर शाखा के प्रतिनिधि सूर्य नारायण पात्रो को आरोपी बनाया गया है. कंपनी पर आरोप है कि योजनाबद्ध तरीके से लोगों को ठगने का काम किया और करोड़ों रुपए की राशि निवेश के नाम पर जुटा ली.
सूत्रों के मुताबिक, यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई निवेशकों ने इस कंपनी के खिलाफ साकची थाना में ठगी का केस दर्ज चुके हैं. कई पीड़ितों का आरोप है कि कंपनी में करोड़ों रुपए निवेश किए, लेकिन न तो मुनाफा मिला और न ही मूल राशि मिली. जानकारी के मुताबिक, पुलिस पहले ही कार्रवाई करते हुए कंपनी के डायरेक्टर चंद्रभूषण सिंह और उनकी पत्नी प्रियंका सिंह को धनबाद में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल वे जेल में हैं.
कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस कंपनी के दस्तावेजों, बैंक खातों और निवेश से जुड़े रिकॉर्ड की जांच में जुटी है. साथ ही यह भी पता लगाने की रही है कि कंपनी ने कितने लोगों से कितनी राशि जुटाई और पैसा कहां खर्च किया गया. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल कर किसी कंपनी में निवेश करें. केवल नामी चेहरों के प्रचार के झांसे में आकर निवेश करना भारी नुकसान का कारण बन सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment