Search

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम में शुरू किया गया Gram Sampati वेब-पोर्टल, जनता को मिलेगी योजनाओं की पूरी जानकारी

पोर्टल का प्रतीक फोटो.

Vishwajeet Bhatt

Jamshedpur : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल पर पूर्वी सिंहभूम जिले में अब सभी विभागों के अंतर्गत चल रही योजनाओं की प्रगति और विवरण जनता के लिए शीघ्र, सटीक और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराये जाने के लिए Gram Sampati वेब-पोर्टल शुरू किया गया है. इस पोर्टल का वेब पता है : https://jamshedpurgramsampati.in/ . पोर्टल का उद्देश्य कार्य-निष्पादन की वास्तविक स्थिति, जिम्मेदार निकायों की सूचना और लाभार्थियों को सीधे प्रतिक्रिया देने की सुविधा उपलब्ध कराना है.

पोर्टल से जनता को योजनाओं तक सीधी पहुंच और प्रतिक्रिया का अधिकार

Gram Sampati पोर्टल के माध्यम से न केवल योजनाओं की वास्तविक स्थिति का निरंतर एवं विश्वसनीय रिकॉर्ड बन पाएगा, बल्कि जनता-आधारित फीडबैक से गुणवत्ता नियंत्रण और शिकायत निवारण में तेज़ी आयेगी. पोर्टल के उपयोग समीक्षात्मक बैठकें, निधि प्रवाह का निरीक्षण तथा अधिकारी स्तरीय निर्णयों के लिए भी किया जाएगा. इससे योजना क्रियान्वयन में जवाबदेही और पारदर्शिता दोनों सुदृढ़ होगी. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि ग्राम संपत्ति पोर्टल से जनता को योजनाओं तक सीधी पहुंच और प्रतिक्रिया का अधिकार मिलेगा. यह पारदर्शिता एवं लोक-भागीदारी को मजबूती देगी तथा प्रशासनिक निगरानी को प्रभावी बनाएगी. उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि जब भी कोई नई, पूर्ण परियोजना की संरचना पर लगे QR कोड को स्कैन करें तो प्रतिक्रिया व रेटिंग अवश्य दें. आपकी सूचनाएं सुधार और समयोचित कार्यवाही में निर्णायक भूमिका निभाएंगी.

पोर्टल के प्रमुख बिंदु

जिला परिषद, भवन निर्माण, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, विशेष प्रमंडल इत्यादि जैसे क्रियान्वित करने वाले विभाग, एजेंसियां पोर्टल पर अपडेट डालेंगी. सभी अभियंत्रिकी विभागों को यूजर-आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध कराये गए हैं. प्रथम प्रविष्टि कार्यपालक अभियंता के यूजर-आईडी से की जाएगी तथा क्षेत्रीय स्तर पर एई और जेई साइट पर जाकर निरंतर प्रगति अपलोड करेंगे. प्रत्येक संरचना पर QR कोड रहेगा. यह QR कोड योजनागत सभी विवरण दर्शायेगा और नागरिकों को उस परियोजना के बारे में रेटिंग, सुझाव व शिकायत दर्ज करने की सुविधा देगा, जिससे विभाग को तत्काल सूचना प्राप्त होगी और आवश्यक कार्रवाई शुरू की जा सकेगी. वर्तमान स्थिति (पोर्टल एंट्री)- कुल प्रविष्टियां: 1141- जिले में कुल संचालित योजनाएं- 468, पूर्ण योजनाएं-673.

पोर्टल पर अपलोड किये जाने वाले अनिवार्य विवरण

1. Implementing agency (क्रियान्वयन एजेंसी)

2. Funding agency (वित्त पोषक)

3. User agency (उपयोगकर्ता एजेंसी)

4. Agreement date (अनुबंध तिथि)

5. Agreement cost (अनुबंध राशि)

6. Asset Name (परियोजना का नाम)

7. Description (विवरण)

8. Asset type (परियोजना का प्रकार)

9. Estimated cost (अनुमानित लागत)

10. Estimated work start date (अनुमानित आरम्भ तिथि)

11. Estimated work duration (अनुमानित अवधि)

12. Work start date (कार्य प्रारम्भ तिथि)

13. Work completion date (समाप्ति तिथि)

14. Work status (कार्य स्थिति)

15. Work progress (कार्य प्रगति %)

16. Beneficiary (लाभार्थी)

17. Contractor Details (ठेकेदार का विवरण)

18. Geotagged Location of the asset (भौगोलिक टैग)

19. Address (Village, Gram Panchayat, Block) — (ग्राम, ग्राम पंचायत, प्रखंड).

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp