Search

बन्‍ना गुप्‍ता ने दाईगुटू शिव मंदिर में रूद्राभिषेक किया, शिरोमणि अमरनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

Jamshedpur (Sunil Pandey) : श्रावण माह की दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कई शिव मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की तथा राज्य की खुशहाली की कामना की. सोमवार की सुबह उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के दाईगुटू में स्थित नया शिव मंदिर में रूद्राभिषेक किया. उसके बाद शिरोमणनगर स्थित श्री श्री शिरोमणि अमरनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की. इसे भी पढ़ें: कोर्ट">https://lagatar.in/protest-across-the-state-against-court-fee-hike-jharkhands-lawyers-are-away-from-judicial-work/">कोर्ट

फीस वृद्धि का राज्य भर में विरोध, न्यायिक कार्यों से दूर हैं झारखंड के वकील

कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद

सोमवारी पर मंदिर कमिटी की ओर से भव्य शिव बरात निकाली गई. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री शामिल हुए. इस दौरान उनका पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया.  इस अवसर पर पप्पू सिंह, अखिलेश सिंह, अभिनंदन सिंह, भवानी सिंह, अभय उपाध्याय, जयंत, नीतीश कुमार, किशोर, सुबोध प्रसाद, मुकेश गुप्ता, मुकेश सिंह, बबलू शर्मा, ओंकार सिंह, महेश्वरी प्रसाद, नरेंद्र सिंह, नीरज सिंह, सोनी, शिव शक्ति मंदिर समिति जीतू सिंह, रंजित, श्रीकांत, धर्मेंद्र, विक्की, अरुण शर्मा, चंदन, बबलू इत्यादि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-loco-pilots-will-now-lift-trolley-bags-themselves-picket-in-protest/">जमशेदपुर:

ट्रॉली बैग अब खुद उठायेंगे लोको पायलट, विरोध में दिया धरना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp