Search

जमशेदपुर : बिष्टुपुर में मकान मालिक व किरायेदार में मारपीट, 5 घायल

Jamshedpur : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र की बेल्डीह बस्ती में मकान खाली कराने को लेकर मकान मालिक व किरायेदार के बीच मारपीट हो गई. इसमें बुजुर्ग समेत 5 महिलाएं घायल हो गईं. घटना मंगलवार की है. मिली जानकारी के अनुसार, बेल्डीह बस्ती निवासी सोमवारी पूर्ति के घर में दसमा बलमुचू का परिवार किराये पर रह रहा है. आरोप है कि किरायेदार दसमा बालमुचू ने कई माह से किराया नहीं दिया है. इस पर मकान मालकिन सोमवारी पूर्ति किरायेदार को घर खाली करने के लिए कह रही थीं. इसी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि सोनारी से किरायेदार के रिश्तेदार आ पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान डंडे और हाथ से हमला किया गया.

मारपीट में मकान मालकिन सोमवारी पूर्ति, पिंकी सूंडी, जमुना मुर्मू और दूसरे पक्ष से दसमा बालमुचू व सुनीता सरदार घायल हो गयी. घायल पिंकी सूंडी ने बताया कि बुजुर्ग सोमवारी पूर्ति अकेली रहती हैं और घर के किराये से ही जीवनयापन करती हैं. दो माह पहले भी किरायेदार को घर खाली करने की बात कही गयी थी, लेकिन उसने अनसुनी कर दी. मंगलवार को सुनीता सरदार समेत कुछ लोग पहुंचे और बुजुर्ग महिला से मारपीट करने लगे. बीच-बचाव करने पर उन पर भी हमला हुआ. दोनों पक्षों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है. इस मामले में बिष्टुपुर थाना पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp