Vishwajeet Bhatt
Jamshedpur: जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने रविवार को आजादनगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा कर नगर निगम की साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी. सरयू राय ने कहा कि वह मानगो नगर निगम के आयुक्त से बात कर साफ-सफाई का ठेका लेने वाली एजेंसियों का भुगतान रोकने को कहेंगे. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक दबाव बनाया जाता है तब तक काम होता है, उसके बाद ठेकेदार फिर ढीला रवैया अपना लेते हैं.
कई जगहों पर मिला गंदगी का अंबार
दौरे में शुरुआत में नगर निगम कार्यालय से मात्र 10 कदम दूर गांधी मैदान मानगो में गंदगी का अंबार पाया गया. रोड नंबर 6 स्थित फुटबॉल मैदान में कचरा जमा था. उसे लोग वहीं जला रहे थे. रोड नंबर 9 में नाली की सफाई नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बहता मिला. बागनशाशी मुर्दा मैदान की स्थिति और भी बदतर पाई गई. पूरा मैदान डंपिंग यार्ड में तब्दील हो चुका है. निरीक्षण के दौरान गरीब कॉलोनी इमामबाड़ा के पास कचरे के ढेर मिले. ओल्ड पुरुलिया रोड गरीब कॉलोनी में दुकानों के सामने नाली के कलर्वट को सफाई के नाम पर तोड़ दिया गया, लेकिन तीन माह बाद भी उसका निर्माण नहीं हुआ. ओल्ड पुरुलिया रोड 5 नंबर में नईम स्टोर के सामने कचरा और नाली में जमा गंदगी के कारण नाली का पानी सड़क पर बह रहा है. ओल्ड पुरुलिया रोड हड्डी गोदाम के नीचे बस्ती में नाली के अभाव में गंदा पानी खुले में बहता मिला. ओल्ड पुरुलिया रोड गणगौर के सामने की सड़क पूरी तरह टूट चुकी है, जहां लगभग 400 फीट सड़क के नए सिरे से निर्माण की जरूरत है.
डोर-टू-डोर कचरा उठाव बंद रहने पर कड़ी नाराजगी जताई
उन्होंने डोर-टू-डोर कचरा उठाव पूरी तरह बंद मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई. कहा कि अगर डोर-टू-डोर कचरा उठाव हो ही नहीं रहा है तो संबंधित एजेंसी को तुरंत हटाया जाए और बिल में कटौती कर भुगतान किया जाए. उन्होंने बताया कि सफाईकर्मी नालियों की सफाई करने के बाद नाली से निकला कचरा वहीं किनारे रख देते हैं, जो गलत है. विधायक ने कहा कि लोग सड़क पर ही कूड़ा जला देते हैं. इससे पर्यावरण प्रदूषित होता है. श्री राय ने कहा कि सफाई ठेकेदार खुद काम नहीं कर रहे, किसी और से करवा रहे हैं. सफाई ठेकेदार पर नगर निगम तत्काल कार्रवाई करे.
यह थे उपस्थित
आजादनगर विधायक प्रतिनिधि निसार अहमद की अगुवाई में दौरा किया गया. भाजपा आजदनगर मंडल अध्यक्ष फातिमा शाहीन प्रमुख रूप से मौजूद रहीं. निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि पश्चिम पप्पू सिंह, विधायक प्रतिनिधि उलीडीह संतोष भगत, जेडीयू उलीडीह मंडल अध्यक्ष परवीन सिंह, मनोज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment