Search

Jamshedpur : बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक को ज्ञापन, टीआईपी की अप्रिय टिप्पणी की निंदा

बीएसएनएल के सभी यूनियन एवं एसोसिएशन के संयुक्त मंच के प्रतिनिधि प्रधान महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपते हुए.

Vishwajeet Bhatt 

Jamshedpur : बीएसएनएल की सभी यूनियन एवं एसोसिएशन के संयुक्त मंच ने सोमवार को प्रधान महाप्रबंधक बीएसएनएल जमशेदपुर से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बीएसएनएल जमशेदपुर की सभी यूनियन और एसोसिएशन ने गत 15 सितंबर को बीएसएनएल कर्मचारियों के खिलाफ टीआईपी की अप्रिय टिप्पणी  और अनुचित व्यवहार की निंदा की.

अनावश्यक रूप से परेशान करने का आरोप

Uploaded Image

प्रधान महाप्रबंधक से मिलने पहुंचे बीएसएनएल के सभी यूनियन एवं एसोसिएशन के संयुक्त मंच के प्रतिनिधि.

संयुक्त मंच ने कहा कि बीएसएनएल जमशेदपुर के टीआईपी और विक्रेता अपने क्षेत्राधिकार से बाहर लंबित मुद्दों के लिए बीएसएनएल के अधिकारियों और कर्मचारियों को अनावश्यक रूप से परेशान कर रहे हैं. उन्होंने पीजीएम बीएसएनएल जमशेदपुर से अनुरोध किया कि वे अवैध धरना प्रदर्शन में शामिल टीआईपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. यूनाइटेड फोरम ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में टीआईपी का ऐसा व्यवहार हुआ तो वे इसका कड़ा प्रतिकार करेंगे. ज्ञापन सौंपने वालों में बिनोद कुमार, प्रेम कुमार, मोहम्मद  मन्नान, देवाशीष, कृष्णा सिंह, संतोष कुमार, विजय सिंह, अंजनी कुमार, विकास झा, अभय कुमार, जुझार सिंह आदि शामिल थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp