Search

जमशेदपुर: सीतारामडेरा से नाबालिग लड़की का अपहरण

Jamshedpur (Ashok kumar) : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला 22 जुलाई को सामने आया था. घटना के बाद 24 जुलाई को मामला थाने तक पहुंचा था. पुलिस ने जांच के क्रम में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग लड़की का कोर्ट में 164 का बयान भी कराया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-country-has-given-tribal-president-sengel-will-give-tribal-president-from-village-to-village/">जमशेदपुर:

देश ने आदिवासी राष्ट्रपति दिया, सेंगेल गांव-गांव में देगा आदिवासी राष्ट्रपति- सालखन

हरिजन बस्ती का है आरोपी गबरू

मामले में परिवार के लोगों ने सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के हरिजन बस्ती भालुबासा का रहने वाला गबरू मुखी को आरोपी बनाया था. मामले में कहा गया था कि नाबालिग लड़की का अपहरण घर से ही कर लिया गया था. आरोपी का घर पर बराबर आना-जाना था. परिवार के लोगों ने पुलिस को दोनों को मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाया था. उसी के माध्यम से पुलिस आरोपी तक पहुंची और नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-loco-pilots-will-now-lift-trolley-bags-themselves-picket-in-protest/">जमशेदपुर:

ट्रॉली बैग अब खुद उठायेंगे लोको पायलट, विरोध में दिया धरना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp