सिंहभूम में माइनिंग का खेल-2: जिले में सिर्फ 30 क्रशर को लाइसेंस, अकेले पोटका प्रखंड क्षेत्र में कैसे चल रहे दो दर्जन से अधिक क्रशर?
सेंटर बेहतर विकल्प उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा
उन्होंने बताया कि मॉडल करियर सेंटर कंपनियों और अभ्यर्थियों के बीच समन्वय स्थापित करने का एक बेहतर मंच है. जहां कंपनी अपने आवश्यकता के अनुसार बेहतर स्किल कर्मचारी प्राप्त कर सकती है. मोबाइल एप एमसीसी के माध्यम से कोई भी अभ्यर्थी अपना निबंधन करा सकता है. उसकी योग्यता के आधार पर कंपनी सीधे उसका चयन कर सकती है. उन्होंने कहा कि मॉडल करियर सेंटर सभी कंपनियों के लिए मैनपॉवर उपलब्ध कराने का मंच है. सेंटर कंपनी और अभ्यर्थी दोनों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए दोनों के लिए बेहतर विकल्प उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा.मेगा जॉब फेयर में 1000 युवाओं ने निबंधन कराया
एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा तमाड़ और जगन्नाथपुर में आईटीआई संचालित किया जा रहा है. सरकार से और आईटीआई चलाने की अनुमति मांगी गई है. टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टिट्यूट में मेगा जॉब फेयर का आयोजन भी किया गया. जिसमें लगभग 1000 युवाओं ने अपना निबंधन कराया. इस मेगा जॉब फेयर में दो दर्जन कंपनियों ने यहां अपना स्टॉल लगाया था. कार्यक्रम में कैप्टन अमिताभ चौधरी व सौरभ राय भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-house-caught-fire-due-to-leaking-gas-cylinder-husband-and-wife-scorched/">जमशेदपुर: गैस सिलेंडर लीक करने से घर में लगी आग, पति-पत्नी झुलसे [wpse_comments_template]

Leave a Comment