Search

Jamshedpur: बारीडीह कांग्रेस कार्यालय में लगा एक दिवसीय मेगा मेडिकल कैंप

मेडिकल कैंप में चिकित्सकों के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे व अन्य.

Vishwajeet Bhatt

Jamshedpur: बारीडीह स्थित कांग्रेस कार्यालय में आज रविवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में एक दिवसीय मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में डॉ. रितेश कांटिया (सुपर स्पेशलिस्ट–किडनी ट्रांसप्लांट), डॉ. दिव्या मंडल (कैंसर विशेषज्ञ), डॉ. एम.ए. खान (फिजिशियन) तथा नेत्र विशेषज्ञ डॉ. राज कपूर प्रसाद के साथ उनकी फोर्टिस हॉस्पिटल टीम और सदर अस्पताल की मेडिकल यूनिट ने ने निशुल्क जांच और परामर्श प्रदान किया.

सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिये 50 बच्चियों को टीका लगाया गया

कैंप में लोगों के लिए किडनी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, कैंसर, दांत एवं आंखों की जांच की निशुल्क व्यवस्था की गई. महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की बढ़ती समस्या को ध्यान में रखते हुए 15 से 26 वर्ष की आयु वर्ग की बच्चियों के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन भी किया गया, जिसमें लगभग 50 बच्चियों को टीका लगाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने शिविर का लाभ उठाया.

इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल गुप्ता (गोलमुरी प्रखंड अध्यक्ष), राजेश प्रसाद (टेल्को प्रखंड अध्यक्ष), जसवीर सिंह जस्सी, सामंत कुमार, गुरमीत सिंह, मनोज सिंह, कामद जी, विजेंद्र तिवारी, संजय सिंह आज़ाद, सुशील घोष, सनी सिंह, निखिल तिवारी, प्रसनजीत, दीपक कर्मकार, हरिहर प्रसाद, गौरव कुमार और रानी रावसहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा. आनंद बिहारी दुबे ने सभी डॉक्टरों विशेषकर फोर्टिस हॉस्पिटल की पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जनसेवा कांग्रेस की मूल भावना है, और इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आगे भी निरंतर लगाए जाएंगे ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच सकें.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp