: दस लाख के लिये की गयी थी मानगो के गब्बर की हत्या
साक्षा प्रयास सराहनीय- डीसी
संवाद कनक्लेव को संबोधित करते हुए पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि बदलाव तभी नजर आएगा जब सामूहिक प्रयास किया जाएगा. उन्होंने सरकार, सिविल सोसाइटी संगठन एवं कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के एक मंच पर आकर विकास की सोंच को मूर्त रुप देने में अपनी सहभागिता दिखाने की सराहना की. विकास की गति को आयाम देने में सामाजिक, आर्थिक, एवं पर्यावरण में विभाजित कर लोगों को इससे जोड़ने तथा प्रेरित करने पर बल दिया. कनक्लेव को संबोधित करते हुए टाटा स्टील के मुख्य सीएसआर अधिकारी सौरव रॉय ने कहा कि समुदाय की गतिविधियों को सुदृढ़ करने के लिए समुदाय के परिवेश को भी समझने की आवश्यकता है. योजनाएं बनाने एवं क्रियान्वयन के लिए धरातल पर जाना होगा. तभी उसी अनुरूप योजनाएं बन एवं क्रियांवित हो सकेंगी. उन्होंने समुदाय का विकास के लिए कौशल एवं क्षमता विकास पर जोर दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-jnac-recovers-rs-7400-fine-from-15-people-who-break-rules/">जमशेदपुर:जेएनएसी ने नियम तोड़ने वाले 15 लोगों से वसूला 7400 रुपये जुर्माना
बदलाव के लिए मानसिकता में बदलाव जरूरी- जॉर्ज
alt="" width="1062" height="411" /> कनक्लेव को संबोधित करते हुए एक्सएलआरआई के निदेशक फादर एसजे जॉर्ज ने कहा की बड़े बदलाव के लिए मानसिकता में बदलाव एवं सुदृढ़ आत्म विश्वास की आवश्यकता है, तभी जाकर झारखण्ड जैसे राज्य में बदलाव संभव है. उन्होंने हेल्थ एवं एजुकेशन सेक्टर को दुरूस्त करने पर बल दिया. कई सत्र में विभाजित कार्यशाला में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण तथा आजीविका पर पैनल डिस्कशन किया गया. जिससे उभरकर आए विचारों को प्रदान (एनजीओ) के मानस सतपथी ने साक्षा किया. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत जामीपोल के आर संतोषी के द्वारा सभी के स्वागत से किया गया. प्रदान संस्था की सर्बानी बोस ने सभी को कनक्लेव के उद्देश्यों से अवगत कराया. इस कार्यक्रम का आयोजन प्रदान, जेमीपॉल, एक्सएलआरआई एवं सिविल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. धन्यवाद ज्ञापन पुरबी पॉल ने किया. मौके पर कला मंदिर के अमिताभ घोष, शिशिर कुमार साहु समेत अन्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-vipul-and-shubhankar-sentenced-to-25-years-for-driving-away-a-minor-in-the-name-of-marriage-and-gang-rape/">जमशेदपुर
: शादी के नाम पर नाबालिग को भगाने व सामुहिक दुष्कर्म में विपुल व शुभांकर को 25 साल की सजा [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment