Search

Jamshedpur: बाल मेला में विप्लव दा के चित्र और किसानों को सब्जी उगाने की ट्रेनिंग, दोनों ध्यान खींच रहे

बाल मेला में चित्र बनाते विप्लव दा और उद्यान विभाग का स्टॉल .

Vishwajeet Bhatt

Jamshedpur: शहर के जाने-माने चित्रकार विप्लव दा चतुर्थ बाल मेले में मंगलवार सुबह एक तस्वीर बना रहे थे. तस्वीर इस बात को बताती है कि जीवन का सफर समुद्र की लहरों के समान है जो एकलय में नहीं रहती. जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. जैसे सूर्य सभी को ऊर्जा प्रदान करता है, उसी प्रकार सकारात्मक सोच भी हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है. विप्लव दा अपने चित्र के बारे में बताते हैं-मेरी सोच यह है कि चित्र के माध्यम से जीवन का सच बताया जाए. इससे ज्यादा कुछ नहीं.

 जिन किसानों के पास 65.5 डिसमिल जमीन, उन्हें माली की ट्रेनिंग

बाल मेले में झारखंड सरकार के उद्यान विभाग का भी स्टॉल लगा है. पटमदा से कृषि मित्र यहां आए हुए हैं. इन्होंने बताया कि जिन किसानों के पास 65.5 डिसमिल जमीन है, उन्हें माली की ट्रेनिंग दी जाती है. प्रशिक्षण का पहला चरण चांडिल में और आखिरी चरण नोएडा में पूर्ण होता है. उन्होंने बताया कि जो इच्छुक किसान हैं, उन्हें कृषि विभाग ओल, लौकी, भिंडी, करेला, नेनुआ और गोभी के बीज मुफ्त में देता है. सरकार की मंशा यह है कि किसान सब्जियां ज्यादा से ज्यादा उगाएं ताकि उनकी आमदनी बढ़ सके.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp