Ranchi/Jamshedpur: राज्य के कुख्यात अपराधी प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े दो सक्रिय सदस्यों दशरथ शुक्ला और बबलू खान को जमशेदपुर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इन दोनों को हाल ही में रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया था और अब इन्हें जमशेदपुर में दर्ज एक गंभीर मामले की जांच के लिए लाया जा रहा है.
कारोबारी के घर फायरिंग मामले में होगी पूछताछ
जमशेदपुर पुलिस मुख्य रूप से इन अपराधियों से भुइयांडीह के कारोबारी हरेराम सिंह के घर पर हुई फायरिंग की घटना के संबंध में पूछताछ करेगी. दशरथ शुक्ला और बबलू खान का प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा के गिरोह से संबंध होने की पुष्टि हुई है. 
जमशेदपुर के सीताराम डेरा स्थित हरेराम सिंह के घर पर रंगदारी को लेकर फायरिंग की गई थी, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी थी. इस फायरिंग की घटना में शामिल एक अपराधी का पुलिस के साथ मुठभेड़ में एनकाउंटर हो चुका है. इसके अलावा जमशेदपुर पुलिस ने 3 नवंबर को इस घटना से जुड़े दो और अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है.
गैंग नेटवर्क और हथियारों की सप्लाई पर फोकस
दशरथ शुक्ला पर गिरोह को हथियार सप्लाई करने और रंगदारी के लिए इस्तेमाल होने वाले मोबाइल सिम उपलब्ध कराने का भी आरोप है. पुलिस को संदेह है कि दशरथ शुक्ला और बबलू खान रंगदारी और फायरिंग की पूरी साजिश में शामिल थे. 
इन दोनों से पूछताछ के जरिए पुलिस पूरे गिरोह के नेटवर्क को तोड़ने और फंडिंग स्रोतों का पता लगाने की कोशिश करेगी. इस घटना के बाद धनबाद, रांची और जमशेदपुर पुलिस ने मिलकर इस कुख्यात गिरोह पर नकेल कसने के लिए संयुक्त अभियान भी शुरू किया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment