Search

Jamshedpur : रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, 11 अक्टूबर से 20 जनवरी तक साउथ बिहार एक्सप्रेस सहित 16 ट्रेनें कैंसिल

प्रतीक फोटो.

Vishwajeet Bhatt

Jamshedpur : दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद करने का फैसला लिया है. 11 अक्टूबर 2025 से 20 जनवरी 2026 तक साउथ बिहार एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह या आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा. रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ेगी.

ये ट्रेनें पूरी तरह रद रहेंगी

-13288 आरादुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस : 14, 21, 28 नवंबर और पांच, 12 दिसंबर

-13287 दुर्गआरा साउथ बिहार एक्सप्रेस : 15, 22, 29 नवंबर और छह, 13 दिसंबर

-18109/18110 टाटाइतवारीटाटा एक्सप्रेस : 11 अक्टूबर से 20 जनवरी के बीच कई तारीखों को

-18175/18176 हटियाझारसुगुडाहटिया एक्सप्रेस : 11 अक्टूबर से 20 जनवरी के बीच

-68029/68030 राउरकेलाझारसुगुडा मेमू : 11 अक्टूबर से 16 दिसंबर तक

-68043/68044 टाटाराउरकेला मेमू : 20 दिसंबर से 20 जनवरी तक

-18125/18126 राउरकेलापुरी एक्सप्रेस : 11 अक्टूबर से 13 दिसंबर तक

-18107/18108 राउरकेलाजगदलपुर एक्सप्रेस : 14 अक्टूबर से 16 दिसंबर तक

-58659 हटियाराउरकेला पैसेंजर : 20 दिसंबर से 20 जनवरी तक

-58660 राउरकेलाहटिया पैसेंजर : 21 दिसंबर से 21 जनवरी तक

शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन

-13288 आरादुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस कुछ दिनों तक सिर्फ राउरकेला तक चलेगी.

-13287 दुर्गआरा साउथ बिहार एक्सप्रेस कुछ दिनों तक राउरकेला से चलेगी.

-इस्पात एक्सप्रेस (22861/22862/12871/12872) का परिचालन कई तारीखों पर टाटानगर, राउरकेला या झारसुगुडा तक ही होगा.

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें

-योगनगरी ऋषिकेशपुरी उत्कल एक्सप्रेस (18478) और पुरीऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस (18477) को टाटानगर की जगह झारसुगुडा, संबलपुर सिटी, कटक होकर चलाया जाएगा.

-13288 आरादुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस कुछ दिनों तक टाटानगर की जगह कांड्रा और सीनी स्टेशन होकर दुर्ग जाएगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp