Jamshedpur: जिले के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी मोड़ के पास एनएच-18 पर शनिवार को स्कूटी और ऑटो रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में केंवला गांव निवासी स्कूटी सवार (55 वर्षीय) अरुण पैड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, पेशे से ठेकेदार अरुण पैड़ा दोपहर में घर पर खाना खाने के बाद अपनी साइट की ओर जा रहे थे. इसी दौरान एनएच पर उनकी स्कूटी और ऑटो रिक्शा में सीधी भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
हादसे की सूचना मिलते ही बहरागोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल बहरागोड़ा सीएचसी (CHC) में भर्ती कराया. साथ ही पुलिस ने घायल के परिजन को भी हादसे की सूचना दी. सीएचसी के डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि अरुण पैड़ा के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, डॉक्टरों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीआरएम मेडिकल कॉलेज, बारीपदा रेफर कर दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment