Search

Jamshedpur: श्री सारण्या फाउंडेशन ने पांच दिव्यांग महिला-पुरुष को दिये डिजिटल स्टीक

कमलपुर पंचायत में दिव्यांग लोगों को डिजिटल स्टीक सौंपते जमशेदपुर की संस्था श्री सारण्या फाउंडेशन के सदस्य.

Patamda: प्रखंड की पटमदा पंचायत में दो और कमलपुर पंचायत में तीन कुल पांच दिव्यांग लोगों के बीच जमशेदपुर की संस्था श्री सारण्या फाउंडेशन द्वारा डिजिटल स्टीक सौंपा गया. लाभार्थियों में कमलपुर पंचायत के मुचीराम दास, सोमवारी तंतुबाई, नीलमणि मुर्मू और पटमदा पंचायत के केशरी दास गोस्वामी, विजय कसारी शामिल हैं.

सेंसर से युक्त हैं सभी डिजिटल स्टीक

Uploaded Image

पटमदा पंचायत में दिव्यांग लोगों को डिजिटल स्टीक सौंपते जमशेदपुर की संस्था श्री सारण्या फाउंडेशन के सदस्य.

श्री सारण्या फाउंडेशन के धवल सेठ ने बताया कि संस्था के द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के वैसे लोग, जो पूर्ण रूप से नेत्रों से देखने में असमर्थ हैं, के बीच हमारी संस्था द्वारा डिजिटल स्टीक प्रदान किए जा रहे हैं. इन डिजिटल स्टीक में सेंसर लगा हुआ है. जिसको लेकर चलने से आगे किसी प्रकार का वस्तु या रुकावट रहने पर ध्वनी संकेत मिलना शुरू हो जाता है.

यह थे उपस्थित

इस दौरान कार्यक्रम में संस्था के धवल सेठ, बी सूर्या राव, समाजसेवी पूर्ण सिंह, पटमदा मुखिया परमेश्वर सिंह, कमलपुर मुखिया जमीनी बेसरा, कैलाश महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp