Jamshedpur (Anand Mishra) : उत्तर प्रदेश संघ की ओर से रविवार को सहमिलन समारो का आयोजन किया गया. संघ परिसर में आयोजित इस समारोह में संघ के सभी आजीवन सदस्यों, उनके परिवार, मित्रों तथा मोतीलाल नेहरु पब्लिक स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने हिस्सा लिया. सहमिलन समारोह के दौरान स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम भी हुआ. इसमें लगभग 250 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. इसके अलावा खेलकूद प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिता में बड़े उत्साह से महिलाओं, बच्चों एवं पुरुषों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
इसे भी पढ़ें : तुलसी भवन में रंगारंग वसंतोत्सव आयोजित, सुर साधक त्रिलोचन सिंह तराना और मिहिर बनर्जी सम्मानित
पुरस्कार वितरण संघ के आरपी त्यागी, वीएस राणा, कालीशंकर मिश्र एवं महासचिव डॉ डीपी शुक्ल ने किये. समारोह के दौरान एक विचार गोष्ठी भी हुई, जिसमें देश एवं राज्य की वर्तमान स्थितियों की चर्चा की गयी. गोष्ठी में बागेश्वर धाम जैसी घटनाओं पर गंभीर चिन्ता व्यक्त की गयी.
इसे भी पढ़ें : रामगढ़ उपचुनाव लड़ेगी लोक जनशक्ति पार्टी (आर), प्रदेश समिति की बैठक में निर्णय, अंतिम फैसला चिराग पर छोड़ा
ये हुए पुरस्कृत
- म्यूजिकल चेयर (10 वर्ष से नीचे) : प्रथम-अविनाश कुमार सिंह, द्वितीय-सांभवी, तृतीय-आयुष्मान सिंह
- म्यूजिकल चेयर (ब्वॉयज एंड गर्ल्स) : प्रथम-प्रगति वाजपेयी, द्वितीय-स्वाति तिवारी, तृतीय-शेखर कुमार
- म्यूजिकल चेयर (केवल महिलाएं) : प्रथम-रेखा मिश्रा, द्विती-कुंती देवी, तृतीय-पुष्पा दुबे
- इन-आउट (ब्वॉयज एंड गर्ल्स) : प्रथम-शिवानी तिवारी, द्वितीय-श्रेया शुक्ला, तृतीय-स्वाति तिवारी
- रंगोली : प्रथम-आंचल कुमारी, द्वितीय-अंजू दूबे, तृतीय-उन्नति शुक्ला.