Search

जमशेदपुर: बार एसोसिएसन की एडहॉक कमिटी से मिले स्टेट बार काउंसिल के सदस्य रामशुभग सिंह

Jamshedpur :  झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य सह जमशेदपुर के प्रभारी रामशुभग सिंह आज गुरुवार को जमशेदपुर कोर्ट पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने जिला बार एसोसिएशन की एडहॉक कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान बार एसोसिएशन के चुनाव एवं अधिवक्ताओं की समस्याओं पर विचार किया गया. बैठक में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें:  जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-youth-congress-protested-against-inflation-by-putting-on-a-motorcycle-cart/">जमशेदपुर:

मोटरसाइकिल ठेला पर रख युवा कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ विरोध जताया

अधिवक्ताओं के लिये कल्याणकारी योजनाओं का आश्‍वासन

इस दौरान लॉयर्स डिफेंस के सदस्यों ने रामशुभग सिंह को यहां के अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया तथा समाधान की मांग की. रामसुभग सिंह एवं वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला ने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि जल्द ही जिला बार एसोसिएशन का चुनाव करा लिया जाएगा. साथ ही यहां के अधिवक्ताओं के लिये कल्याणकारी योजनाओं को लागू कराया जाएगा.

बैठक में ये अधिवक्ता मौजूद रहे

एडहॉक कमिटी के सदस्य मनोरंजन दास, श्यामल चौधरी, तापस कुमार मित्रा, लाला अजीत कुमार अंबस्ट, टीएन ओझा, जयप्रकाश के अलावे परमजीत कुमार श्रीवास्तव, अक्षय कुमार झा चंदन कुमार यादव, रवींद्र कुमार, विनोद कुमार मिश्रा, अमित कुमार, नवीन प्रकाश, उत्तम कुमार, सुनैना पांडे, उदय मोहन झा, वेद प्रकाश सिंह, संजीव कुमार सिंह, चेतन प्रकाश, दिलीप सिंह सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: आयुष">https://lagatar.in/date-of-application-extended-for-appointment-of-ayush-doctor-hc-said-ayush-doctors-working-on-contract-will-be-involved-in-the-restoration/">आयुष

चिकित्सक नियुक्ति में आवेदन की तिथि बढ़ी, HC ने कहा- संविदा पर कार्यरत आयुष चिकित्सक होंगे बहाली प्रक्रिया में शामिल
[wpdiscuz-feedback id="ws5bcv8li7" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp