Search

जमशेदपुर : नीलडीह पार्क के पास ठेका मजदूर की संदिग्ध मौत, मुआवजा पर समझौता होने के बाद उठा शव

Jamshedpur (Sunil Pandey) : तार कंपनी की वेंडर कंपनी केआरजी रैन वाटर फाउंडेशन के अधीन कार्यरत ठेकाकर्मी नीलकमल सी नामक मजदूर की की रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई. घटना सोमवार की शाम को हुई. गंभीर हालत में मजदूर को तार कंपनी अस्पताल ले जाया गया. जहां के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नीलकमल सी पोटका के मानपुर का रहने वाला था. घटना की जानकारी उसकी पत्नी एवं परिजनों को होने के बाद सभी सोमवार की रात में कंपनी के मुख्यालय पहुंचे. लेकिन किसी अधिकारी के नहीं रहने के कारण वार्ता नहीं हो पायी. मंगलवार की सुबह झारखंड मजदूर यूनियन के नेता बलदेव भुईयां के नेतृत्व में कंपनी के साईट इंचार्ज से वार्ता हुई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-janta-darbar-dc-will-be-held-every-monday-in-all-the-block-headquarters/">जमशेदपुर

: प्रत्येक सोमवार को सभी प्रखण्ड मुख्यालयों में आयोजित होगा जनता दरबार-डीसी

तीन लाख रुपये मुआवजा पर बनी सहमति

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/चेक.jpg"

alt="" width="1483" height="675" />   नीलमोहन सी की मौत के बाद परिजनों ने वगैर मुआवजा के शव उठाने से इंकार कर दिया. जिसके बाद झारखंड मजदूर यूनियन की अगुवाई में वार्ता हुई. वार्ता में कंपनी के साईट इंचार्ज एवं सुपरवाईजर ने तीन लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति जतायी. साथ ही दाह संस्कार के लिए 20 हजार रुपया तथा पोस्टमार्टम कराने एवं शव को पोटका के मानपुर भेजवाने के लिए अलग से पांच हजार हजार रुपया देने पर सहमति बनी. उसके बाद शव को पोस्टामार्टम के लिए भेजा गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-van-mahotsav-will-be-meaningful-only-if-the-felling-of-trees-will-stop-saryu-rai/">जमशेदपुर:

पेड़ों की कटाई रुकेगी तभी सार्थक होगा वन महोत्सव- सरयू राय

समझौता वार्ता में ये लोग थे शामिल

केआरजी रैन वाटर फाउंडेशन के साईट इंचार्ज दिनेश सिंह, सुपरवाईजर रंजीत कुमार, नीलकमल सी की पत्नी प्रमिला सी, छोटे भाई नीलमोहन सी, झारखंड मजदूर यूनियन के कोषाध्यक्ष बलदेव भूईयां, केंद्रीय सचिव राजेश सामंत, किशोर मुखी, जेना जामुदा, अमित दास, सुबल प्रामाणिक, केडियम सिंह, छोटे सरदार, लालटू नामता, अमित मोदक, मानपुर पंचायत की मुखिया एवं मजदूर यूनियन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ncc-celebrated-kargil-vijay-diwas-at-karim-city-college/">जमशेदपुर

: करीम सिटी कॉलेज में एनसीसी ने मनाया कारगिल विजय दिवस
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp