Vishwajeet Bhatt
Jamshedpur: बोधि मैदान, साकची में चल रहे चतुर्थ बाल मेला के तीसरे दिन ताइक्वांडो, दौड़ समेत कई प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं. इन प्रतियोगिताओं में लगभग 150 स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया.
बालक वर्ग 50 मीटर दौड़
बालक वर्ग के 50 मीटर दौड़ में (3 से 5 साल की आयु में) आशीष मल्हार प्रथम, अन्वित राय द्वीतीय और शुभम साव तृतीय रहे. बालिका वर्ग के 50 मीटर दौड़ में लोचना साहू प्रथम, भव्या कुमारी द्वितीय और आफरीन तृतीय रहीं. इन सभी को स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी आशुतोष राय की धर्मपत्नी पारुल सिंह ने पुरस्कृत किया.
लड़कियों का 50 मीटर दौड़
लड़कियों के 50 मीटर दौड़ में (3 से 5 साल की आयु में) प्रथम स्थान पर जाह्नवी पारिदा, द्वितीय स्थान पर परी कालिंदी और तृतीय स्थान पर अर्पिता चौहान रहीं. ग्रुप बी में प्रथम स्थान पर संध्या रानी बास्के रहीं जबकि उपासना कुमारी द्वितीय और ब्यूटी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. इन सभी को वरीय समाजसेवी अशोक गोयल की धर्मपत्नी प्रमिला गोयल ने पुरस्कृत किया.
ताइक्वांडो प्रतियोगिता
ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अंडर 23 किलो वजन में प्रथम स्थान पर अमन हुसैन, द्वितीय स्थान पर गणीश नायर, तृतीय स्थान पर पृथ्वी ठाकुर और चौथे हिमांशु कालिंदी रहे. इन्हें स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी आशुतोष राय ने पुरस्कृत किया. ताइक्वांडो अंडर 25 किलो वजन में प्रथम स्थान पर अरहान अली, द्वितीय स्थान पर मयंक कालिंदी, तृतीय स्थान पर नमन कुमार और चौथे स्थान पर रौनक कुमार रहे. अंडर 29 किलो वजन में प्रथम स्थान पर अबुजार अंसारी, द्वितीय स्थान पर मयंक शॉ, तृतीय स्थान पर जीवेश रेड्डी और चौथे स्थान पर अयान कुमार रहे. इसी प्रतियोगिता के अंडर 50 किलो वजन में प्रथम स्थान पर अहान दत्ता, द्वितीय स्थान पर राजप्रीत शांडिल्य, तृतीय स्थान पर साईं प्रकाश शर्मा और चौथे स्थान पर अगंभीर सिंह रहे. ताइक्वांडो के अंडर 27 किलोग्राम वजन में प्रथम स्थान पर सौरव कुमार, द्वितीय स्थान पर रितिक कुमार और तृतीय स्थान पर संयुक्त रुप से सूरज सरदार और आरव कुमार झा रहे.
थ्रो बॉल 3 से 5 कक्षा
थ्रो बॉल 3 से 5 कक्षा (बालक वर्ग) में समर कुमार प्रथम, फवाज इकबाल द्वितीय और आर्यन सिंह यादव तृतीय रहे. थ्रो बॉल के कक्षा 3 से 5 (बालिका वर्ग) में आलिया नाज प्रथम, तृप्ति गोप द्वितीय और सुशीला अंगरिया तृतीय स्थान पर रहे.
100 मीटर व तीन टांग की दौड़
100 मीटर की दौड़ में सोहन कर्माकार प्रथम, घनश्याम गोडसोरा द्वीतीय और निखिल सिंह तृतीय स्थान पर रहे. तीन टांग की दौड़ के बालिका वर्ग में (कक्षा 6 से 8) प्रथम जयंती कुमारी और मनीषा कुमारी, द्वितीय स्थान पर मनीषा मांझी और सिद्धिका प्रमाणिक और तृतीय स्थान पर करीना चौहान और अंशिका चौहान रहीं. कक्षा 3से 5 की तीन टांग की दौड़ के बालक वर्ग में प्रथम अंशु हेम्ब्रम और रोहन प्रधान की जोड़ी रही तो द्वितीय स्थान पर गणेश चौधरी और ऋषभ सोनी रहे. तृतीय स्थान दिनेश गूनिया और शुभम सिंह को मिला. कक्षा 3 से 5 की तीन टांग की दौड़ में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर पूर्णिमा लोहार और अनिता सवैय्या रहे तो द्वितीय स्थान पर सपना कुमारी और संध्या सोमा रहीं. तृतीय स्थान पर सुनयना गूनिया और परी कालिंदी की जोड़ी रही.
थ्रो बॉल कक्षा 3 से 5
थ्रो बॉल में कक्षा 3 से 5 के बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर आलिया नाज, द्वितीय स्थान पर तृप्ति गोप और तृतीय स्थान पर सुशीला अंगारे रहे. इसी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम स्थान समर कुमार, द्वितीय स्थान पर पवज इकबाल और तृतीय स्थान पर आर्यन सिंह यादव रहे. थ्रो बॉल में एंजल राणा प्रथम, हिबाह फातिमा दूसरे और आंशिक चौहान तीसरे स्थान पर रहे.
बोरा दौड़, स्किपिंग दौड़, मेढक दौड़
बोरा दौड़ (बालक) में प्रथम अंश कुमार, द्वितीय मो. कामरान और तृतीय रौशन कुमार रहे. स्किपिंग दौड़ में अर्पिंता छायान प्रथम, ज्योति महतो द्वितीय और अंकिता कुमारी तृतीय रहीं. मेढक दौड़ में आलीशन पूर्ति प्रथम, पिनांक खेमानी द्वितीय और आयुष कुमार गुप्ता तृतीय रहे।
बिस्कुट रेस, तीन पैरों की दौड़
बिस्कुट रेस में प्रथम मनीष मांझी, दूसरे स्थान पर गुड़िया कुमारी और तीसरे स्थान पर सिरीन परवीन रहे. तीन पैरों की दौड़ में प्रथम स्थान पर किशन तांती और कमल तांती रहे जबकि दूसरे स्थान पर अभिषेक सिंह मोदत और आर्यन गुप्ता रहे. तृतीय स्थान पर अंश कुमार और ओम प्रकाश सिंह रहे. सुई धागा दौड़ में प्रथम मनीषा कुमारी, दूसरे स्थान पर ज्योति कुमारी और तीसरे स्थान पर धामेश्वरी धारामुखी रहीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment