- समाहरणालय में दिन भर लगा रहा नेता-कार्यकर्ताओं का मेला
- दिन भर बंद रही जुबिली पार्क से डीसी ऑफिस जाने वाली सड़क
- ढोल नगाड़े की थाप एवं नारेबाजी से गुंजायमान रहा रहा परिसर
Jamshedpur (Sunil Pandey) : विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार को नामांकन का पर्चा दाखिल की होड़ रही. सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के हैवीवेट प्रत्याशियों ने पुष्य नक्षत्र को शुभ मानकर पर्चा दाखिल किया. प्रमुख प्रत्याशियों में पोटका से भाजपा की मीरा मुंडा, जमशेदपुर पूर्वी से इसी पार्टी की प्रत्याशी तथा ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास, इसी विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी सह पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार, भाजपा के बागी राजकुमार सिंह, जमशेदपुर पश्चिमी से विधायक सह मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व मंत्री सह जदयू से प्रत्याशी सरयू राय, बहरागोड़ा से विधायक समीर मोहंती, घाटशिला से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र सह भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन समेत 52 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया.
इसे भी पढ़ें : हेमंत सरकार में बहू बेटियां भी सुरक्षित नहीं: बाबूलाल मरांडी
बृहस्पतिवार को पुष्य नक्षत्र होने के कारण अधिकांश प्रत्याशियों ने इस दिन नामांकन की घोषणा की थी. चुनाव लड़ने का पर्चा दाखिल करने की होड़ मच गई. जिसके कारण प्रत्याशियों के समर्थकों की भाड़ समाहरणालय के बाहर जमा हो गई. प्रशासन की ओर से पहले से ही एहतियाति कदम के तहत जुबिली पार्क गोलचक्कर से समाहरणालय जाने वाली सड़क को दोनों ओर बैरियर लगाकर बंद कर दिया गया था. जिसके कारण दोपहिया समेत सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी. केवल पैदल आने-जाने की छूट थी. वहीं परिसर में प्रत्याशियों के अलावे उनके प्रस्तावकों को ही अंदर जाने की छूट मिली.नामांकन को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हर चौक-चौराहे पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस की तैनाती रही. वहीं समाहरणालय परिसर में अतिरिक्त पुलिस को लगाया गया. जिसके कारण विधि व्यवस्था से जुड़ी समस्या उत्पन्न नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा, मंगल सिंह बोबोंगा ने दाखिल किया नामांकन
इससे पहले भाजपा के बागी प्रत्याशी राजकुमार सिंह ने सबसे पहले नामांकन दाखिल किया. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल किया. दूसरे नंबर पर पोटका से भाजपा की प्रत्याशी मीरा मुंडा ने पर्चा भरा. उनके साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ दिखी. उसके बाद जमशेदपुर पूर्वी से डॉ. अजय कुमार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ परिसर में दाखिल हुए. उनके समर्थक अंदर जाना चाह रहे थे. लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण वे बाहर रूकने को मजबूर हुए. इस दौरान उनके समर्थन में नारेबाजी होती रही. दोपहर बार भाजपा की जमशेदपुर पूर्वी की प्रत्याशी पूर्णिमा साहु नामांकन करने आयीं. उनके साथ जिला भाजपा के तमान नेताओं के साथ प्रदेश सह प्रभारी एवं असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा, मौजूद रहे. हिमंता विधायक सरयू राय के साथ भी दिखे.
इसे भी पढ़ें : रामचंद्र सिंह ने सभी के लिए कार्य किया: धीरज साहू
इन प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा
उमेश कुमार, निर्दलीय 49- जमशेदपुर पश्चिम, राजकुमार सिंह, निर्दलीय 48- जमशेदपुर, राम बचन, भारतीय आजाद सेना मीरा मुंडा, 46- पोटका भारतीय जनता पार्टी, इंदल कुमार सिंह, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक, बन्ना गुप्ता, ने 49- जमशेदपुर पश्चिम कांग्रेस प्रत्याशी, डॉ अजय कुमार, कांग्रेस प्रत्याशी 48- जमशेदपुर, सरयू राय, जदयू प्रत्याशी 49- जमशेदपुर पश्चिम, सिरमा देवगम, निर्दलीय प्रत्याशी ने 46- पोटका, सोमनाथ बनर्जी, निर्दलीय प्रत्याशी 48- जमशेदपुर पूर्व, जितेंद्र सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी 49- जमशेदपुर, संतोषी बाई, निर्दलीय प्रत्याशी 49- जमशेदपुर पश्चिम,शुभम सिन्हा, निर्दलीय प्रत्याशी 48- जमशेदपुर, रामचन्द्र सहिस, आजसू प्रत्याशी 47- जुगसलाई. लव कुमार सरदार, निर्दलीय प्रत्याशी 46- पोटका, सूर्य सिंह बेसरा, जेपीपी प्रत्याशी 45- घाटशिला, प्रभात कुमार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी 49- जमशेदपुर, समीर कुमार मोहंती, जेएमएम प्रत्याशी 44- बहरागोड़ा, दिनेशानंद गोस्वामी, भाजपा प्रत्याशी 44- बहरागोड़ा, शम्भू नाथ चौधरी, निर्दलीय प्रत्याशी 49- जमशेदपुर पश्चिम, सागर कुमार तिवारी, निर्दलीय प्रत्याशी 48- जमशेदपुर पूर्व, मनोज करुआ, निर्दलीय प्रत्याशी 47- जुगसलाई, वृंदावन दास, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी 49- जमशेदपुर पश्चिम, सलमा हांसदा, झारखण्ड पीपुल्स पार्टी प्रत्याशी 46- पोटका, बिजन सरदार, एसयूसीआई कम्यूनिष्ट प्रत्याशी 46-पोटका, दिनेश महतो जेएलकेएम प्रत्याशी 44-बहरागोड़ा, सृष्टि भुइयां, एनसीपी प्रत्याशी 47-जुगसलाई, अभिषेक कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी 48-जमशेदपुर पूर्व, डॉ ओम प्रकाश आनन्द, निर्दलीय प्रत्याशी 49-जमशेदपुर पश्चिम, बिप्लव भुइयां, निर्दलीय प्रत्याशी 47- जुगसलाई, सौरभ कुमार ओझा, एनसीपी प्रत्याशी 49- जमशेदपुर पश्चिम, जुगल किशोर मुखी, निर्दलीय प्रत्याशी 47- जुगसलाई, भागीरथ हांसदा जेएलकेएम प्रत्याशी 46- पोटका, बिपिन कुमार सिंह, एसयूसीआई कम्यूनिष्ट प्रत्याशी 49- जमशेदपुर पश्चिम, सौरभ विष्णु, निर्दलीय प्रत्याशी 48- जमशेदपुर पूर्व, पूर्णिमा साहू, भाजपा प्रत्याशी 48- जमशेदपुर पूर्व, अमर कुमार भकत, भागीदारी पार्टी (पी)प्रत्याशी 44- बहरागोड़ा, कंचन सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी 48- जमशेदपुर पूर्व, तरुण कुमार डे जेएलकेएम प्रत्याशी 48- जमशेदपुर पूर्व, रवीन्द्र सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी 48- जमशेदपुर पूर्व, धर्मेंद्र कुमार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी 48- जमशेदपुर पूर्व, पवन कुमार पांडेय, एससीपी प्रत्याशी 48- जमशेदपुर पूर्व, सुग्रीव मुखी,जेबीकेएसएस प्रत्याशी 48- जमशेदपुर पूर्व, कृष्णा लोहार, निर्दलीय प्रत्याशी 48- जमशेदपुर पूर्व, सुनीता मुर्मू, निर्दलीय प्रत्याशी 46- पोटका, बाबूलाल सोरेन, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी 45- घाटशिला, इंद्रजीत मुर्मू, भारत आदिवासी पार्टी प्रत्याशी 45- घाटशिला, पार्वती हांसदा, निर्दलीय प्रत्याशी 45 घाटशिला तथा सनत कुमार महतो, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी 44- बहरागोड़ा शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : हेमंत सरकार में पेपर लीक और भ्रष्टाचार का बोलबालाः हिमंता
[wpse_comments_template]