जादूगोड़ा में धूमधाम से मना विश्व आदिवासी दिवस
Jadugora : जादूगोड़ा में विश्व आदिवासी धूमधाम से मनाया गया. यूसिल अस्पताल चौक पर आयोजित समारोह में पछले चुनाव में घाटशिला से भाजपा प्रत्याशी रहे बाबूलाल सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए. उन्होंने विश्व के आदिवासी एक हों का नारा बुलंद किया. कहा कि आदिवासियों के एकजुट रहने पर ही जल, जंगल व जमीन बचेगा. इसके लिए उन्होंने समाज में जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया.
इससे पहले बाबूलाल सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, तिलका माझी, दिवंगत शिबू सोरेन व ओलचिकी के संस्थापक पंडित रघुनाथ मुर्मू के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. समारोह में रघु टुडू, लखन मुर्मू, रतन भक्त, सपन मुर्मू, जगत टुडू, बाबूराम सोरेन, योगेश मुर्मू, सुभाष कर्मकार, बैद्यनाथ मुर्मू समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment