Ranchi: अगस्त क्रांति दिवस एवं विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश मुख्यालय कांग्रेस भवन में किया गया. इस दौरान कांग्रेसजनों ने अगस्त क्रांति दिवस का भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका पर प्रकाश डाला. स्वतंत्रता आंदोलन के विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही आदिवासी समुदाय को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं भी दी गई.
करो और मरो का नारा आज ही दिन दिया गया थाः केशव
प्रदेश अध्यक्ष कमलेश ने कहा कि करो या मरो का नारा आज ही के दिन दिया गया था, जिसने लोगों में ऊर्जा का संचार करते हुए स्वतंत्रता आंदोलन को नयी दशा और दिशा दी. एक नया रास्ता दिखाने का काम किया था, उसके बाद आंदोलन ने जोर पकड़ा. स्वतंत्रता आंदोलन की वेदी ने हमारे कई महान विभूतियों की बलि ली. देश की आजादी में उनके योगदान की तुलना कभी नहीं की जा सकती.
आदिवासी समाज आज एक जागरूक समाज है
विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में आदिवासी समुदाय अपने हक अधिकार अस्मिता और पहचान अपनी परंपरा और संस्कृति को बचाने के लिए जो लड़ाई लड़ रहा है वह स्वागत योग्य है.
आदिवासी समाज आज एक जागरूक समाज है. सामाजिक परिवेश में आज उनकी अहम भूमिका है. समाज में आदिवासी समुदाय की भूमिका को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1994 में समुदाय को अपनी विशिष्ट पहचान के साथ रहने और उसकी सुरक्षा के लिए विश्व आदिवासी दिवस की घोषणा की थी.
भारत छोड़ो आंदोलन का आजादी में अहम भूमिकाः सुबोधकांत
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन ने आजादी में मिल के पत्थर की भूमिका अदा की. जिसका परिणाम अंग्रेजी हुकूमत की हार और भारत की आजादी के रूप में सामने आया. आदिवासी समुदाय को बधाई देते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर झारखंड के निर्माण तक आदिवासी समुदाय ने अपनी भूमिका पुरजोर तरीके से अदा की थी. आज यह समाज एकजुट है और इसमें कई नेतृत्वकर्ता हैं जो समाज में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनादी ब्रह्म राकेश सिन्हा,विनय सिन्हा दीपू,सोनाल शांति,अभिलाष साहू,गजेंद्र सिंह,जगदीश साहू राजन वर्मा,राज वर्मा,अइनुल हक अंसारी, चंद्र रश्मि पिंगुआ सलीम खान संजय कुमार खालिद सैफुल्लाह रजी अहमद शाहिद सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment