Ashok kumar
Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र के एक स्कूल के स्पोट्स टीचर परवेज आलम की ओर से 8वीं के छात्र के साथ अप्राकृति यौनाचार करने का मामला सोमवार को सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही विहिप समर्थक स्कूल में पहुंचे और टीचर को मारते-पीटते हुये कदमा थाने पर लेकर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : रांची के सभी रजिस्ट्री ऑफिस में होगा शादी का निबंधन, एक कार्यालय पर निर्भरता खत्म
पांच दिनों पूर्व की है घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पांच दिनों पूर्व की है. छात्र रोजाना की तरह स्कूल गया हुआ था. इस बीच टीचर ने उसे और उसकी बहन को फेल कर देने की धमकी देते हुये स्पोट्स वाले कमरे में ही छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया. इसके बाद उसे कहा गया कि अगर किसी को बताया तो उसे और उसकी बहन को जान से मार देगा. घटना के बाद से छात्र डरा-सहमा सा रहने लगा था.
घर में किया आत्महत्या का प्रयास
सोमवार की सुबह छात्र ने अपने घर में ही चुन्नी के सहारे आत्महत्या करने का प्रयास किया था. इसकी भनक परिवार के लोगों को मिल गयी थी कि आखिर वह बार-बार चुन्नी लेकर क्यों घुम रहा है. शंका होने पर परिवार के लोग कमरे में गये तब देखा कि वह चुन्नी को पंखे से बांध रहा है. इसके बाद उसे नीचे उतारा गया. घटना के बाद ही छात्र ने परिवार के लोगों को स्पोट्स टीचर की पूरी कहानी बतायी. इसके बाद इसकी जानकारी विहिप समर्थकों को भी मिल गयी थी.
आरोपी टीचर को जेल भेजने की तैयारी
घटना के बाद आरोपी टीचर के खिलाफ वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद कार्रवाई करने की तैयारी कदमा पुलिस कर रही है. जानकार लोगों का कहना है क उसके खिलाफ इसके पहले भी इस तरह का आरोप लग चुका है. पहले वह शास्त्रीनगर में रहता था, लेकिन इधर कुछ माह से वह भालुबासा इलाके में किराये का मकान में रह रहा था.
कई माह से कर रहा था अप्राकृतिक यौनाचार
टीचर परवेज आलम इसके पहले भी कई बार छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार कर चुका है. टीचर की हरकत से छात्र परेशान रहा करता था, लेकिन अपनी बात किसी को बताता नहीं था. छात्र की ओर से मुंह खोलते ही टीचर के करतूत का पर्दाफाश हो गया है और पुलिस भी उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. भारतीय जनता युवा मोर्चा से विपल विश्वास, विहिप से अमित यादव, प्रकाश मिश्रा, सुभाष चटर्जी, राज सिंह, अविनाश गोस्वामी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : घर में चूल्हा जलाना हुआ आफत, एक साल में रसोई गैस 140.5 रुपये हुआ महंगा, कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1213.5 रुपये बढ़े