Search

जमशेदपुरः आसनबनी रेलवे स्टेशन के अंडरपास में भरा पानी,आवागमन ठप

Jadugora  : करोड़ों रुपये की लागत से बने आसनबनी रेलवे स्टेशन के अंडरपास में पहली बरसात में पानी भर गया. इसके चलते आसनबनी व आसपास के ग्रामीणों का इस ओर से आवागमन ठप हो गया है. खतरे को भांपकर रेलवे ने अंडरपास पुलिया को बंद कर दिया है. पानी की निकासी तेजी सो की जा रही है.

 स्थानीय ग्रामीण मनींद्र नाथ महतो ने बताया कि अंडरपास पुलिया के घटिया निर्माण की पोल खुल गई है. अंडरपास पुलिया में कई जगह पानी रिस रहा है. पानी भर जाने से पुलिया खतरनाक हो गई है.उन्होंने रेल प्रशासन के निर्माण की जांच की मांग की है, ताकि घटिया निर्माण का खुलासा हो सके. इसके साथ ही उन्होंने राखामाइंस रेलवे स्टेशन की तर्ज पर यहां भी ओवरब्रिज का निर्माण कराने की मांग की है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp