Search

जमशेदपुर : पत्नी की धारदार हथियार से हत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला पति का शव

Jamsedpur :  जमशेदपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां परसुडीह थाना क्षेत्र के नमोटोला में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. जबकि उसके पति का शव सुंदरनगर मेंरेलवे ट्रैक पर मिला है.

 

मृतका की पहचान शिल्पी मुखर्जी के रूप में हुई है और वह पोटका स्वास्थ्य केंद्र में एक नर्स के रूप में कार्यरत थीं. वहीं शिल्पी मुखर्जी का पति साहेब मुखर्जी का तुरामडीह माइंस में ठेकेदारी का काम करता था.

 

पुलिस के मुताबिक, बुधवार की देर रात शिल्पी मुखर्जी की धारदार हथियार से हत्या की गई. उनके शरीर पर कपड़े नहीं थे और सिर पर भी गंभीर चोट के निशान थे. गुरुवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही परसुडीह थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. 

 

पुलिस को आशंका, पत्नी की हत्या कर पति ने की आत्महत्या


पुलिस ने आशंका जताई है कि साहेब मुखर्जी ने पहले अपनी पत्नी शिल्पी मुखर्जी की हत्या की और फिर खुद ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. हालांकि पुलिस अभी भी मामले की गहनता से जांच कर रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

 

घटना के बाद नमोटोला में शिल्पी मुखर्जी के घर के पास पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp