Search

जमशेदपुरः हत्या की साजिश रच रहा युवक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार

Jamshedpur : जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को देसी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त युवक किसी की हत्या की योजना बना रहा है. एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने रविवार की देर रात छापेमारी कर युवक राहुल महतो को दबोच लिया.

 

पुलिस के अनुसार, युवक राहुल महतो पिछले कुछ समय से अपराधी गतिविधियों में शामिल था. वह अपने साथी के साथ मिलकर आपराधिक वारदात की तैयारी कर रहा था. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह एक युवक की हत्या की योजना बना रहा था. इसी के लिए उसने देसी कट्टा खरीदा था.

 

पुलिस ने उसके पास से लोहे की नली से बना देसी कट्टा बरामद किया है. राहुल महतो पर पहले भी चोरी और धमकी देने जैसे मामलों में केस दर्ज है. एमजीएम थाना पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.छापेमारी में पदमा, एमजीएम थाना की पुलिस शामिल थी.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp