Jamtara: जिले के कर्माटांड़ थाना क्षेत्र में पिंडारी फाटक के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के डायवर्सन मार्ग पर बीती रात एक हादसा हुआ है. जिसमें एक बाइक सवार मजदूर दुर्घटना का शिकार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
मौत के बाद आज शनिवार सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया. परिजनों और स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए, मुआवजे की मांग की. सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की. मृतक की पहचान कर्माटांड़ निवासी गुड्डू रवानी के रूप में हुई. जो पंडाल निर्माण का कार्य करते थे. उनके परिवार में दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक 2 महीने का बेटा और एक 3 साल की बेटी है.
जानकारी के मुताबिक, डायवर्जन मार्ग का निर्माण कार्य पिछले एक साल से चल रहा है, लेकिन न तो मार्ग में कोई बैरेकेडिंग या चेतावनी बोर्ड लगाया गया है न ही कोई रेडियम रिफ्लेक्टर लगाया गया है. अंधेरे में डायवर्सन मार्ग की जानकारी नहीं मिलती है, जिससे बार-बार दुर्घटनाएं होती हैं. मुख्य मार्ग पर गड्ढा किया गया, लेकिन कोई बैरेकेडिंग नहीं लगाया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, आरओबी का शिलान्यास 6 साल पहले हुआ था, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें













































































Leave a Comment