Jamtara : कांग्रेस के विधायक डॉ. इरफ़ान अंसारी ने राज्य में लागू ई-पास की व्यवस्था का विरोध किया. उन्होने कहा कि वे राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से यह मांग करते हैं कि ई-पास व्यवस्था के निर्णय को तत्काल वापस लिया जाये. ई- पास से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
गरीब लोगों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है
विधायक ने कहा कि ग्रामीण और गरीब लोगों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है. जिस कारण ये लोग ई-पास बनवा नहीं पा रहे हैं. और इनका जरूरी काम भी नहीं हो पा रहा है. जब ये काम के लिए बाहर निकल रहे है तो पुलिस के डंडे इनपर पड़ रहे है जो गलत है.
झारखंड स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 27 मई तक जारी है
बता दें कि झारखंड स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 27 मई तक जारी है.इस दौरान कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने 16 मई से सख्ती बरतने का फैसला किया है. सख्ती के तहत निजी वाहन परिचालन के लिए ई-पास अनिवार्य किया गया है. ई-पास के लिए सरकार द्वारा epassjharkhand.nic.in सिस्टम तैयार किया गया है, जिसपर लॉग इन करके लोग सरकार द्वारा अनुमत कामों के लिए ई-पास ले सकते हैं. यह ई-पास केवल 7 कामों के लिए ही जारी किया जाएगा. इसमें एग्रीकल्चर, हेल्थ केयर, फूड व ग्रोसरी, कंस्ट्रक्शन, मैन्युफैक्चरिंग, शादी व श्राद्ध कार्यक्रम के लिए ही जारी किया जाएगा.