Jamtara : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) दुमका की टीम ने जामताड़ा में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई है. टीम ने समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय के एक क्लर्क को छह हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. क्लर्क पर एक कार्यरत सीआरपी (क्लस्टर रिसोर्स पर्सन) से उनके बढ़े हुए मानदेय के भुगतान को स्वीकृत कराने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है.
मानदेय स्वीकृति के एवज में मांगी थी रिश्वत
एसीबी ने बताया कि शिकायतकर्ता रास बिहारी झा, जो झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय नाला में कार्यरत है, ने एसीबी में लिखित आवेदन दिया था. अपने आवेदन में उन्होंने बताया कि उनके बढ़े हुए वेतन के भुगतान की प्रक्रिया चल रही थी. मानदेय स्वीकृति के संबंध में जब उन्होंने आरोपी क्लर्क सौरभ कुमार से संपर्क किया, तो उसने काम करवाने के एवज में उनसे आठ हजार रुपये की मांग की. हालांकि वो रिश्वत नहीं देना चाहते थे.
कार्यालय से घूस की पहली किस्त लेते दबोचा
रास बिहारी झा ने एसीबी, दुमका से शिकायत की. इसके बाद एसीबी दुमका ने मामले का सत्यापन कराया. सत्यापन में आरोपी क्लर्क सौरभ कुमार द्वारा रिश्वत मांग जाने की पुष्टि हुई. सौरभ कुमार ने शिकायतकर्ता से काम होने से पहले छह हजार और काम होने के बाद दो हजार देने की मांग की थी. उसने शिकायकर्ता को घूस की रकम की पहली किश्त लेकर अपने कार्यालय बुलाया. जहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने क्लर्क को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment