Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने राज्य के जेलों में पारा चिकित्सकों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है. इसके तहत नियमित एवं बैकलॉग रिक्त पदों पर भर्ती ली जाएगी. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 जनवरी 2026 से शुरू होगी, जो 7 फरवरी 2026 की मध्यरात्रि तक चलेगी.
पारा चिकित्सकों की नियुक्ति गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार के अंतर्गत कारा एवं सुधारात्मक सेवाएं निरीक्षणालय में की जाएगी.इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आयोग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन से संबंधित विस्तृत ब्रोशर जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. इच्छुक अभ्यर्थी ब्रोशर में अंकित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा एवं अन्य पात्रता शर्तों को पूरा करने के बाद ही आवेदन कर सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं आयोग की वेबसाइट के माध्यम से ही जारी की जाएंगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment