चिट फंड घोटाले में शिक्षा मंत्री को CBI ने और सारधा घोटाले में टीएमसी नेता मदन मित्र को ED को तलब किया
हर गाड़ी से दो सौ रुपये वसूले जा रहे
विधायक डॉ इरफ़ान अंसारी का यह भी आरोप है कि बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं द्वारा बालू गाड़ियों से दो सौ रुपए की वसूली की जा रही है. यह बर्दाशस्त नहीं किया जाएगा. उन्होने सुपर सीएम पंकज मिश्रा के सवाल पर कहा कि राज्य के सीएम हेमंत सोरेन है. इसे भी पढ़ें -कोडरमा">https://lagatar.in/40th-foundation-day-of-adva-celebrated-in-koderma/36931/">कोडरमामें मनाया गया एडवा का 40वां स्थापना दिवस
विधायक के बॉडीगार्ड ने बालू ट्रक के ड्राइवरों से की मारपीट
विधायक डॉ इरफान अंसारी का काफिला बैजड़ा घाट से गुजर रहा था.इस दौरान विधायक के बॉडीगार्ड ने बालू ट्रक को रोककर चालकों से चालान दिखाने की मांग की. इसके बाद दोनों के बीच तू-तू-मै-मै हुआ.फिर विधायक के बॉडीगार्ड ने ट्रक चालकों से मारपीट की .मामला बढ़ता हुआ देख विधायक ने धनबाद जिले के एसएसपी और जामताड़ा पुलिस को फोन किया.वहीं विधायक का आरोप है कि बालू तस्करों ने उन्हें घेर लिया था.अगर बॉडीगार्ड नहीं होते तो कुछ भी हो सकता था. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-uncontrolled-bike-collided-in-cart-bikes-seriously-injured/36922/">बोकारो: नशे में धुत बाइकसवार ने ठेले में मारी टक्कर, बाइकसवार गंभीर रूप से घायल
अब्बास खान के संरक्षण में चल रहा है बालू तस्करी का गोरखधंधा
बालू तस्कर अब्बास खान के संरक्षण में बैजड़ा घाट से बालू की तस्करी की जा रही है. बालू के उत्खनन के लिए करीब एक हजार से अधिक मजदूर लगाए गए हैं. इसके नाव के जरिए बालू को बैजड़ा घाट लाया जाता है.जहां से ट्रक में लोड कर धनबाद ले जाया जाता है. इसे भी पढ़ें -म्यांमार">https://lagatar.in/military-coup-in-myanmar-center-directed-to-prevent-illegal-entry-india-they-are-not-refugees/36923/">म्यांमारमें सैन्य तख्तापलट : भारत आने वाले शरणार्थी नहीं, केंद्र का अवैध एंट्री रोकने का निर्देश

Leave a Comment