Search

जामताड़ा पुलिस ने मोहरा गांव लूटकांड का किया उद्भेदन, सरगना गिरफ्तार

लोकनिया गांव से गिरफ्तार

Jamtara: जामताड़ा पुलिस ने पिछले कुछ समय से तलाश रहे एक अपराधी को बुधवार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने विभिन्न लूटकांडों को अंजाम देने वाले सरगना को गिरफ्तार किया. इनकी गिरफ्तारी लोकनिया गांव से हुई है. इस दौरान अपराधी के पास से लूट के कई सामान भी बरामद किये गये.

देखें वीडियो-

पिंडारी गांव में की थी लूट

एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि बीते दिनों इस अपराधी ने कई घटनाओं को अंजाम दिया था. इसने मोहरा गांव में सीएसपी संचालक से पिस्तौल के बल पर एक लाख की लूट की थी. कहा कि पिंडारी गांव के पास बाइक सवार से 25 हजार की लूट और बंधन बैंक के कर्मचारी को लूटे थे. इस मामले में सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके पास से बंधन बैंक के कुछ कागजात और अन्य सामान बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-  जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-dc-appeals-religious-leaders-covid-vaccination-campaign/69691/">जामताड़ा

DC ने कोविड टीकाकरण अभियान में धर्मगुरुओं से की सहयोग की अपील      

एक साथी फरार

एसपी ने कहा कि इसका एक अन्य साथी फिलहाल फरार है. यह अपराधी पहले भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है. इसने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर देवघर जिले में भी कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. इसके दो साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. दोनों देवघर जेल में बंद हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

[wpse_comments_template]

इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-police-reveals-office-robbery-in-ecom-express-courier-6-arrested/69847/">रांची

पुलिस ने किया ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर में ऑफिस लूटकांड का खुलासा,6 गिरफ्तार       

इसे भी पढ़ें-  धनबाद">https://lagatar.in/a-man-on-a-goods-train-died-due-to-the-grip-of-high-tension-wire/69304/">धनबाद

: मालगाड़ी पर चढ़े व्यक्ति की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत     

इसे भी पढ़ें-  “यास”">https://lagatar.in/ranchi-dc-alerts-departments-to-deal-with-yas-48-hour-backup-ready-in-hospitals/69550/">“यास”

से निपटने के लिए रांची DC ने विभागों को किया अलर्ट, अस्पतालों में 48 घंटे का बैकअप तैयार      

Follow us on WhatsApp