Jamui : जिले के मलयपुर बाजार में एक युवक ने खुद को मलयपुर थाना का नया दारोगा बताकर एक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 50 हजार रुपये ठग लिए. ठगी की योजना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया. इस वारदात के बाद बाजार क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.
पैसा ट्रांसफर करा बहाना बनाकर फरार हो गया युवक
फीनो ग्राहक सेवा केंद्र चला रहे पीड़ित सौरभ कुमार ने बताया कि करीब 1 बजे एक अज्ञात युवक उनके केंद्र पर ग्राहक बनकर आया और खुद को मलयपुर थाना का नया दारोगा विकास कुमार बताया. आरोपी ने सौरभ से स्कैनर से 60 हजार रुपये ट्रांसफर करने को कहा.
सौरभ ने कहा कि फिलहाल उसके पास सिर्फ 50 हजार रुपये ही उपलब्ध हैं. तो युवक ने कहा कि पहले वही ट्रांसफर कर दो, बाकी थोड़ी देर में ले लेंगे. पैसे ट्रांसफर करवाने के बाद आरोपी युवक ठंडा लेने का बहाना बनाकर सामने के होटल की ओर चला गया और वापस नहीं लौटा. इस बीच सड़क पर हल्का जाम लग गया और ठग इसी का फायदा उठाकर फरार हो गया.
घटना के तुरंत बाद सौरभ ने आसपास के इलाके में आरोपी की तलाश की, पर कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद उसने मलयपुर थाना जाकर आवेदन दिया, जहां से उसे साइबर थाना भेजा गया. साइबर थाना में टोल फ्री नंबर पर शिकायत करने को कहा गया, लेकिन पीड़ित ने बताया कि घंटों प्रयास के बावजूद कॉल नहीं लग सका. इसके साथ ही सौरभ ने एसबीआई बैंक में भी घटना की सूचना दी है.
Leave a Comment