Jamui : बिहार के जमुई से गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प की सूचना है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल कायम हो गया. फिलहाल मामले में पुलिस जांच -पड़ताल में लगी हुई है. इसके बाद इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है और कुछ लोगों को अरेस्ट भी किया है.
जानकारी के मुताबिक, टाउन थाना क्षेत्र के नीमारंग मोहल्ले में देर रात गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में आधा दर्जन लोगों को मामूली चोटे आई है.
घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी. जानकारी के बाद डीएम नवीन, एसपी विश्वजीत दयाल, एसडीपीओ सतीश सुमन, एसडीओ सौरभ कुमार, टाउन थानाध्यक्ष मलयपुर थानाध्यक्ष इलाके में कैंप कर रही है.
वहीं, पुलिस की निगरानी में गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन कराया गया. इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया. जबकि घटनास्थल से पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक बाइक को जब्त कर थाने लाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Leave a Comment