Patna : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है.जहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है.
जानकारी के अनुसार, पटना के घोसवरी थाना क्षेत्र के शहरी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर दिया. इसके बाद पिछले 3 घंटे से जाम लगा हुआ है, जिसमें सैकड़ों गाड़ियां फंसी हुई हैं और यात्री बेहाल हैं.
बताया जा रहा है कि,इस जाम की वजह से स्कूल बस, एंबुलेंस और यात्री गाड़ियां घंटों फंसी रहीं. भीषण गर्मी में सड़क पर यात्रियों का हाल बेहाल हो गया. जाम की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दी जाएगी.
इधर, ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने हाईवे से रोड ब्रेकर हटा दिया था, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. उनका आरोप है कि यह हादसा भी उसी लापरवाही का नतीजा है. पीड़ित परिवार और ग्रामीणों का कहना है कि पिछली बार हुए सड़क हादसे में भी उन्हें मुआवजा नहीं मिला था. उनका साफ कहना है कि जब तक जिलाधिकारी मौके पर नहीं आएंगे, तब तक जाम नहीं हटेगा.
Leave a Comment