Jamui : बिहार के जमुई जिले में बुधवार रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. कार अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे में बाइक सवार महिला और एक बच्चा घायल हो गए.
यह हादसा शहर के कांग्रेस कार्यालय के पास हुआ. बाइक पर कल्याणपुर निवासी निशा कुमारी और रोहित कुमार अपने बच्चे के साथ सवार थे. वे मायके कल्याणपुर से ससुराल उझंडीह जा रहे थे. कार कचहरी चौक की ओर से महाराजगंज की दिशा में जा रही थी.
कांग्रेस कार्यालय के पास पहुंचते ही नशे में धुत चालक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सड़क पर गिर गई. इसके बाद कार स्वतंत्रता सेनानी दुखहरण प्रसाद की झोपड़ीनुमा दुकान में बैरियर तोड़ते हुए घुस गई.
गनीमत रही कि हादसे के समय दुकान में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शराबी कार चालक को पकड़कर जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.



Leave a Comment