Madhubani : जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के डुमरा गांव में देर रात एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई. इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
घायल युवकों की पहचान
घायलों की पहचान जियाउल्लाह और फैयाज अहमद के रूप में हुई है, जो दोनों डुमरा गांव के निवासी हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के साथ-साथ बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया.
प्राथमिक उपचार और रेफर
हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) रेफर कर दिया.
पुलिस जांच
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त बाइक और पोल का मुआयना किया. प्रथम दृष्टया, हादसे का कारण तेज रफ्तार और संतुलन खो जाना बताया जा रहा है. जांच जारी है और पुलिस हादसे के सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment