Search

जमुई में महिला सिपाही लापता, परिजनों ने सहकर्मी पर लगाया अपहरण का आरोप

Bihar :  बिहार के जमुई जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां चकाई थाना में तैनात महिला सिपाही प्रियंका कुमारी अचानक लापता हो गई हैं. पिछले तीन दिनों से उनका मोबाइल स्विच ऑफ है, जिससे परिवारवालों की बेचैनी बढ़ गई है.


परिजनों ने प्रियंका के एक सहकर्मी पर अपहरण के आरोप लगाए हैं, जिससे पूरा पुलिस महकमा सकते में है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जमुई एसपी ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं.

 

पिता ने एसपी कार्यालय में की शिकायत

प्रियंका के पिता रुदल यादव भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कमरगंज गांव के निवासी हैं. उन्होंने गुरुवार को जमुई एसपी कार्यालय में पहुंचकर अपनी बेटी के लापता होने की जानकारी दी और इसे अपहरण का मामला बताया.

 

डायल 112 का चालक और सैप जवान पर अपहरण का आरोप

रुदल यादव ने अपनी लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि चकाई थाना में ही कार्यरत डायल 112 की गाड़ी के चालक और सैप जवान निलेश मंडल ने प्रियंका का अपहरण कर लिया है. उनका दावा है कि निलेश पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है. इसके बावजूद वह लगातार प्रियंका के संपर्क में था और उसकी गतिविधियां पहले से ही संदिग्ध रही हैं.

 

रुदल यादव ने निलेश मंडल का मोबाइल नंबर भी पुलिस को सौंपा है. उन्होंने त्वरित कार्रवाई कर बेटी को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाने और आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. 

 

एसपी ने जांच के दिए आदेश 

इधर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जमुई के एसपी विश्वजीत दयालके निर्देश पर जांच टीम का गठन किया गया है. गठित टीम ने आरोपी निलेश की तलाश शुरू कर दी है. वहीं प्रियंका की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp