Patna : पटना की सड़कों पर एक बार फिर सत्ता और सिस्टम के बीच टकराव देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को खुलेआम धमकाती नजर आ रही है.
हालांकि उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इसकी शिकायत की. उन्होंने लिखा कि जब मैं अपने क्षेत्र से पटना आती हूं तो अगमकुआं चेक पोस्ट पर ये दोनों SI हमारी गाड़ी को रुकवाते हैं. मैं पूछती हूँ कि क्यों गाड़ी रोका तो बोलते हैं कि बड़े साहब का आदेश है. इस पुलिसिया गुंडा गर्दी पर रोक लगाइए.
मा.मुख्यमंत्री जी जब मैं अपने क्षेत्र से पटना आती हूँ तो अगमकुऑ चेक पोस्ट पर ये दोनों SI हमारी गाड़ी को रुकवाते हैं ।मैं पूछती हूँ कि क्यों गाड़ी रोका तो बोलते हैं कि बड़े साहब का आदेश है।
— Pratima kumari (@pratimaK_inc) August 5, 2025
माननीय मुख्यमंत्री जी पुलिसिया गुंडा गर्दी पर रोक लगाइए।@NitishKumar @DGPBIHAR pic.twitter.com/OjEXoi1EoE
अगमकुआं चेक पोस्ट पर चेकिंग के लिए गाड़ी को रोका
दरअसल अगमकुआं इलाके में वाहन जांच के दौरान गश्ती पुलिस टीम ने उनकी गाड़ी को रोका. इस पर विधायक आगबबूला हो गईं और पुलिसकर्मियों को धमकाने लगीं. उन्होंने कहा कि तुम लोगों को कांग्रेस पार्टी का स्टीकर नहीं दिखा. बाकी सब गाड़ियां जा रही थीं, उसको रोको, मेरी गाड़ी को क्यों रोकी.
वह यह भी कहती नजर आ रही हैं कि बढ़िया से बुखार झाड़ देंगे, 24 घंटे में दिमाग ठिकाने पर आ जाएगा. हालांकि पुलिसकर्मी बार-बार कह रहे कि यह नियमित जांच है और सभी वाहनों को रोका जा रहा है, लेकिन विधायक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थीं. यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कांग्रेस पर राजद के संगत का हो रहा असर
विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद यह अब सियासी तूल पकड़ चुका है. बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने एक मीडिया में इस प्रतिक्रिया देते हुए तंज कसा है. उन्होंने कहा कि संगत का असर पड़ रहा है. राजद के साथ रहते-रहते कांग्रेस के नेताओं का व्यवहार बिगड़ता जा रहा है. सत्ता से दूरी के कारण कांग्रेस बौखलाहट में है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
                
                                        

                                        
Leave a Comment