Search

जमुई : बाइक सवार को बचाने में दो ट्रकों की भिड़ंत, बड़ा हादसा टला

Jamui : जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्धौर-झाझा मुख्य राज्यमार्ग पर बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. छतरपुर मोड़ के समीप सामने आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर  हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक सड़क से नीचे खेत में जा गिरा. हालांकि गनीमत रही कि हादसे में दोनों ट्रक चालकों की जान बच गई.

 

 

जानकारी के अनुसार, टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए.हादसे में एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में जा गिरा. टक्कर के कारण दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में दोनों ट्रक चालकों और एक उप-चालक को मामूली चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया.

 

दरअसल , झाझा की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक छतरपुर मोड़ के पास बाइक सवार को बचाते हुए सामने से आ रहे एक ट्रेलर से जा भिड़ा.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना पर गिद्धौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी. ट्रकों को हटाने के लिए क्रेन मंगाई गई है और सड़क पर यातायात को सामान्य बनाने का प्रयास जारी है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp