Search

जनता दरबार : दिव्यांग बच्चे को ट्राईसाईकिल, नामकुम अंचल कर्मचारी पर कार्रवाई हुई

Ranchi : रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के जनता दरबार में आज कई लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. इस दौरान प्रशासन ने कई मामलों में तुरंत कार्रवाई की.

Uploaded Image

 

सबसे भावुक पल तब आया जब नामकुम की शांति देवी अपने 100 प्रतिशत दिव्यांग बेटे अंकित के साथ पहुंचीं. उपायुक्त को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बच्चे को मौके पर ही ट्राईसाईकिल मिल गई.

 

शांति देवी ने बताया कि उनके पति दिहाड़ी मजदूर हैं और बरसात के कारण उन्हें काम नहीं मिल पा रहा. उन्हें किसी सरकारी योजना का भी लाभ नहीं मिल रहा है. इस पर उपायुक्त ने शांति देवी के लिए मंईयां सम्मान योजना का आवेदन और बच्चे के लिए दिव्यांग पेंशन की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने का आदेश दिया.

 

जमीन विवाद और अन्य समस्याएं

 

जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग जमीन विवाद, पेंशन, राशन और शिक्षा से जुड़ी समस्याएं लेकर पहुंचे. उपायुक्त ने सभी मामलों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

 

नामकुम अंचल के कर्मचारी पर कार्रवाई

 

नामकुम अंचल की संगीता देवी ने दाखिल-खारिज से जुड़ी शिकायत रखी. जांच में एक कर्मचारी की लापरवाही सामने आई. उपायुक्त ने उस कर्मचारी पर नियमसंगत कार्रवाई का आदेश दिया.

 

सामाजिक सुरक्षा और राशन से जुड़ी फरियादें

 

कुछ लोगों ने पेंशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में आ रही दिक्कतें बताईं. उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग को त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए. वहीं, एक युवक जिसने रेल हादसे में अपने दोनों पैर खो दिए थे, उसने राशन कार्ड की मांग की. उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को उसका आवेदन तुरंत ऑनलाइन करने को कहा.

 

जनता दरबार – जनता से सीधा संवाद

 

उपायुक्त भजन्त्री ने कहा कि जनता दरबार लोगों और प्रशासन को जोड़ने का सीधा माध्यम है. यहां हर व्यक्ति अपनी समस्या रख सकता है और उसका समाधान समय पर किया जाएगा.

 

आज के जनता दरबार में बड़ी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग भी पहुंचे. उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि हर मामले का निपटारा प्राथमिकता से और तय समय सीमा में किया जाएगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp