Search

रांची में जवाहरलाल नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का समापन

खेल मंत्री बोले – शिक्षा और खेल विभाग मिलकर बना रहे खिलाड़ियों का भविष्य

Ranchi : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय जवाहरलाल नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का समापन आज रांची में हुआ. मुख्य अतिथि खेल मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग खिलाड़ियों को खोज रहा है और खेल विभाग उन्हें तराशकर आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने विजेता टीमों को बधाई दी और हारने वाले खिलाड़ियों को मेहनत जारी रखने की सलाह दी.

 

विशिष्ट अतिथि विधायक सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड के खिलाड़ी राज्य की असली ताकत हैं. राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने बताया कि अब उत्तर झारखंड के खिलाड़ी भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.

 

फाइनल मैचों के नतीजे

 

अंडर-15 बालक वर्ग : खूंटी के राजकीय उत्क्रमित प्लस टू स्कूल, पेलोल मुरहू ने सिमडेगा को 1-0 से हराया.

अंडर-17 बालक वर्ग : खूंटी के राजकीय उत्क्रमित प्लस टू स्कूल, पेलोल ने हजारीबाग की टीम को 3-0 से मात दी.

अंडर-17 बालिका वर्ग : सिमडेगा की मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय टीम ने बरियातू की टीम को 3-0 से हराकर खिताब जीता.


खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी खेल मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक सीपी सिंह, खेल निदेशक शेखर जमुआर, हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह और पूर्व ओलंपियन मनोहर टोप्पनो ने दिए. पूरे कार्यक्रम का संचालन धीरसेन ए. सोरेंग के नेतृत्व में हुआ और मंच संचालन चंद्रदेव सिंह तथा जय होरो ने किया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp