Search

IED विस्फोट में घायल जवान की इलाज के दौरान मौत

Manoharpur (Ganesh Kumar):   राउरकेला (ओडिशा) जिले के केबलांग थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी सर्च अभियान के दौरान हुए IED विस्फोट में घायल जवान की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक जवान सत्यवान कुमार सिंह CRPF 134 बटालियन का था. उन्हें गंभीर अवस्था में राउरकेला के ओपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

 

संयुक्त अभियान के दौरान हुआ था विस्फोट

प्राप्त जानकारी के अनुसार, झारखंड और ओड़िशा के सीमावर्ती जंगली इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ CRPF और जिला पुलिस का संयुक्त छापेमारी अभियान चल रहा था. इसी दौरान सत्यवान कुमार सिंह नक्सलियों द्वारा जंगल में बिछाए गए IED की चपेट में आ गए. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.  पश्चिमी सिंहभूम जिले के SP राकेश रंजन ने घटना की पुष्टि की है और जवान की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

Follow us on WhatsApp