Lagatar Desk : जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनोज गौड़ को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में की गई है. आरोप है कि जेपी एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) ने मनोज गौड़ के जरिए खरीदारों के साथ करीब 12,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की और उनके पैसों का गलत इस्तेमाल किया.
प्रवर्तन निदेशालय ने घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी के एक मामले में जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनोज गौड़ को गिरफ्तार किया है: अधिकारी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2025
ईडी ने मई में की थी छापेमारी
ईडी ने इसी साल मई में जेपी इंफ्राटेक, जेपी एसोसिएट्स और उनसे जुड़ी अन्य कंपनियों के ठिकानों पर PMLA (मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून) के तहत छापेमारी की थी. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली और मुंबई समेत करीब 15 ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई थी.
खरीदारों के साथ धोखाधड़ी
ईडी की जांच में सामने आया है कि कंपनी ने अपने हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में खरीदारों से लिए गए पैसे को दूसरी जगहों पर निवेश किया और उसका दुरुपयोग किया गया. इस गड़बड़ी के कारण कई घर खरीदारों और निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment