Ranchi : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड ने बीडीएस और बीएचएमएस कोर्स की ऑल इंडिया स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग का नया संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है.
यह संशोधन स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग के निर्देश के बाद किया गया है. बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर बताया कि अब स्ट्रे वैकेंसी काउंसलिंग की सभी प्रक्रियाएं नई तिथियों के अनुसार संचालित होंगी.
नई तिथियों के अनुसार स्ट्रे वैकेंसी राउंड की प्रक्रिया 28 नवंबर 2025 से शुरू होगी. उसी दिन मेरिट लिस्ट और सीट मैट्रिक्स जारी किए जाएंगे. रजिस्टर उम्मीदवारों के लिए चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया भी 28 नवंबर से ही शुरू होगी, जो 30 नवंबर तक चलेगी.
प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर एक दिसंबर से छह दिसंबर 2025 तक जारी किए जाएंगे. वहीं, दस्तावेज सत्यापन और संबंधित संस्थान में प्रवेश की प्रक्रिया दो दिसंबर से छह दिसंबर तक निर्धारित की गई है.
यह पूरी प्रक्रिया वनांचल डेंटल कॉलेज, देवकी महावीर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, लाल्मि चंद्रवंशी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज सहित राज्य के विभिन्न संस्थानों में खाली पड़ी ऑल इंडिया सीटों को भरने के लिए संचालित की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment