Ranchi: झारखंड में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहरी की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार सक्रिय हो गई है. गुरुवार को आपदा प्रबंधन प्रभाग के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी 24 जिलों के उपायुक्तों को कुल 79 लाख रुपये त्वरित राहत राशि के रूप में आवंटित कर दी गई हैं.
यह राशि हर जिले में आवश्यकता अनुसार वितरित की जाएगी, ताकि हर जिला प्रशासन तुरंत अलाव की व्यवस्था कर सके और जरूरतमंद लोगों तक राहत पहुंचाई जा सके. मंत्री ने साफ कहा कि ठंड का सबसे ज्यादा असर उन परिवारों पर पड़ रहा है, जिनके पास बचाव के साधन कम हैं. इसलिए किसी को भी ठंड में कष्ट न हो, यह सरकार की जिम्मेदारी है.
मंत्री अंसारी ने उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि मुख्य चौक, बाजार, स्टेशन और उन जगहों पर जहां रात के समय लोग आसरा लेते हैं, वहां अलाव की व्यवस्था तुरंत की जाए. साथ ही टीमों को रात में गश्त करने के लिए कहा गया है, ताकि सड़क पर रहने वाले या जरूरतमंद लोगों को तुरंत गर्म कपड़े और मदद दी जा सके.
उन्होंने कहा कि सरकार जनता की तकलीफ समझती है और इस वक्त ठंड से बचाव सबसे जरूरी है. अंसारी ने यह भी कहा कि अगर ठंड से किसी व्यक्ति की मौत होती है, तो इसकी जिम्मेदारी उनकी होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment