Ranchi : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (JCECEB) ने All India और NRI कोटा सीटों पर BDS और BHMS कोर्सेज के तीसरे राउंड की ऑनलाइन काउंसलिंग के शिड्यूल में बदलाव की जानकारी दी है. यह निर्णय नई दिल्ली के मेडिकल काउंसलिंग कमेटी के 23 अक्टूबर 2025 के निर्देशों के अनुपालन में लिया गया है, जो NEET-UG शेड्यूल 2025 के तहत राज्य स्तरीय काउंसलिंग से संबंधित है.
इस बार की काउंसलिंग झारखंड के विभिन्न मेडिकल और होम्योपैथिक कॉलेजों में खाली बचे All India और NRI कोटा सीटों पर होगी, जिनमें शामिल हैं-
- वनांचल डेंटल कॉलेज और अस्पताल, गढ़वा
- देवकी महावीर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च अस्पताल, गढ़वा (बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत)
- लक्ष्मी चंद्रवंशी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल और रिसर्च सेंटर, बिश्रामपुर, पलामू
बोर्ड ने सभी इच्छुक अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे काउंसलिंग के संशोधित शेड्यूल के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://jceceb.jharkhand.gov.in पर Important Notice सेक्शन देखें.



Leave a Comment