Search

जदयू झारखंड ने बिहार चुनाव जीत पर जनता को धन्यवाद दिया

Ranchi: जनता दल (यूनाइटेड) झारखंड इकाई ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जदयू की बड़ी जीत पर बिहार की जनता का आभार जताया है. पार्टी ने कहा कि यह जीत विकास, पारदर्शिता और सुशासन की जीत है. नेताओं का कहना है कि बिहार का विकास मॉडल झारखंड में भी लागू किया जाएगा.

 

पार्टी नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाओं में कहा


खीरू महतो (प्रदेश अध्यक्ष) ने कहा कि बिहार की ऐतिहासिक जीत दिखाती है कि जनता विकास और अच्छी सरकार को पसंद करती है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी पार्टी इसी तरह जनता का भरोसा बनाए रखेगी.

धर्मेंद्र तिवारी (वरिष्ठ नेता) ने कहा कि बिहार की जनता ने स्थिर और विकास-प्रधान नेतृत्व को चुना है. उन्होंने इसे जनता के विश्वास की जीत बताया और कहा कि यह मॉडल झारखंड के लिए प्रेरणादायक है.

सौमेन दत्ता (प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता) ने कहा कि यह जीत दिखाती है कि लोग अब पारदर्शिता और नतीजे वाले काम को महत्व देते हैं. इससे झारखंड में बेहतर काम करने का उत्साह बढ़ता है.

सागर कुमार (प्रदेश प्रवक्ता) ने कहा कि बिहार में विकास की राजनीति को जनता का समर्थन मिला है और झारखंड की जनता भी यही चाहती है. कार्यकर्ताओं में जो जोश है, वह आने वाले चुनावों में पार्टी की ताकत बनेगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp