Search

जहानाबाद : अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 2 की मौत, 1 गंभीर

Jahanabad : बिहार के जहानाबाद से एक दहला देने वाले सड़क हादसे की खबर आ रही है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है. मामला जिले के कड़ौना थाना क्षेत्र की है जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया.

 

इस भीषण दुर्घटना में बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

 

जानकारी के अनुसार, मसौढ़ी थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी तीन युवक दीपू कुमार, धनंजय कुमार और चीकू कुमार एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जहानाबाद आ रहे थे. तीनों युवक जहानाबाद में सीमेंट का काम करने के लिए निकले थे.

 

जैसे ही उनकी बाइक कड़ौना थाना क्षेत्र के लांजो मोड़ के पास न्यू बाईपास एनएच-22 पर पहुंची, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक अनियंत्रित हाईवा (ट्रक) ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े. इसके बाद ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक तीनों को रौंदते हुए आगे निकल गया.

 

हादसे में दीपू कुमार और धनंजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चीकू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी. सूचना मिलते ही कड़ौना थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.

 

घायल युवक चीकू कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया.

 

वहीं, पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना की खबर मिलते ही मृतकों के गांव धनौती में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

 

ग्रामीणों ने बताया कि तीनों युवक मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. अचानक हुए इस हादसे ने दो परिवारों से उनके कमाने वाले सदस्य छीन लिए, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया.

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-22 पर तेज रफ्तार भारी वाहनों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. न्यू बाईपास पर अक्सर ओवरस्पीडिंग के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. लोगों ने मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड कंट्रोल के लिए सख्त व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसों को रोका जा सके. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp